scriptCG Road Accident: मातम में बदली खुशी, सगाई से लौटते वक्त कार पलटने से युवक की हुई मौत | young man dies after car overturns while returning from engagement | Patrika News
राजनंदगांव

CG Road Accident: मातम में बदली खुशी, सगाई से लौटते वक्त कार पलटने से युवक की हुई मौत

CG Road Accident: सगाई कार्यक्रम से लौटते वक्त एक कार पलटने से परिवार के ही एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। खबर पाकर परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।

राजनंदगांवDec 17, 2024 / 02:09 pm

Love Sonkar

cg accident

cg accident

CG Road Accident: नगर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम में खुशी का पल उस वक्त मातम में बदल गया जब सगाई कार्यक्रम से लौटते वक्त एक कार पलटने से परिवार के ही एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। खबर पाकर परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें: कोरबा-चांपा मार्ग पर दर्दनाक हादसा! कार पलटने से 2 युवक बुरी तरह से हुए घायल, वाहन के उड़े परखच्चे

सड़क अतरिया निवासी रजक परिवार रविवार को सगाई कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के देवकर गए थे। कार्यक्रम सम्पन्न कर परिवार के सदस्य व ग्रामीण शाम को अपने गांव वापस लौट रहे थे। जिसमें शामिल आधा दर्जन से अधिक युवक फलेन्द्र रजक, सोहन रजक, भावेश जंघेल ,मोरेश्वर रजक, परमेश्वर, अखिलेश जंघेल, छोटू वैष्णव और आशीष जंघेल कार क्रमांक सीजी 07 बीओ 5667 में सवार होकर आ रहे थे, तभी रविवार 15 दिसंबर को रात करीब साढ़े 11 बजे नर्मदा अतरिया ग्राम के मध्य स्थित पेट्रोल पंप के सामने कार चालक का किसी कारणवश वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा।
कार तेज गति से खेत में जाकर बबूल पेड़ से टकराकर पलट गया। कार की रफ्तार काफी अधिक तथा जोरदार टक्कर से वाहन का परखच्चे उड़ गए। जैसे तैसे कुछ युवक पलटे कार से बाहर निकलकर बाकी साथियों को बाहर निकाला। 112 को घटना की सूचना दिया। कुछ देर बाद गंडई पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायल युवकों को गंड़ई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया। एक युवक फलेन्द पिता बालमुकुंद रजक 20 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित किया गया। दो युवक को गंभीर चोट आई थी जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शेष पांच युवकों को सामान्य चोट आई थी।
जिसे उपचार कर छुट्टी दे दिया गया। गंडई पुलिस मामले को विवेचना में लिया है। दुर्घटना में रजक परिवार का चिराग बुझ गया। मृतक युवक फलेन्द्र रजक अपने घर में दो बहनों का एकलौता भाई था। जो काफी हंसमुख व मिलनसार युवक था। युवक कार पलटने से पहले ही वाहन से बाहर गिर गया था। जिससे उसको काफी गंभीर एवं अंदरूनी चोट लगी थी। पीएम में युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौत होना पाया गया।
उसकी मौत की खबर पाकर गांव गमगीन हो गया। मृत युवक का डेडबॉड़ी अस्पताल के मरचुरी पर रखवाया गया था। दूसरे दिन सोमवार 16 दिसंबर की सुबह युवक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग व मित्रगण शामिल हुए।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Road Accident: मातम में बदली खुशी, सगाई से लौटते वक्त कार पलटने से युवक की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो