जम्मू-कश्मीर से जब अनुच्छेद 370 हटाया गया था, तब सुब्रमण्यम वहां के मुख्य सचिव थे। वर्तमान में नीति आयोग के सीईओ हैं। मंत्रियों के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को चिंतन शिविर नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत 31 मई सुबह 10.15 बजे से होगी। इसके बाद पूरे दिन विशेषज्ञों की क्लास चलेगी। इसके दूसरे दिन 1 जून को सुबह सभी मंत्रियों को योगा कराया जाएगा।
CG Politics: इन विषयों पर होगी चर्चा
विकसित छत्तीसगढ़:10 वर्षों का विजन, स्वास्थ्य, अधोसरंचना, प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग व खनन क्षेत्र में सुधार, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन के लिए अनुभवात्मक गतिविधि, सुशासन के लिए प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण, शासन सुधार एवं अभिसरण के माध्यम से परिवर्तन, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, शिक्षा, लोक सेवा में नेतृत्व, संचार एवं मीडिया प्रबंधन और जीवन को आसान बनाने की दिशा।
CG Politics: ये देंगे ट्रेनिंग
दो दिन की ट्रेनिंग के लिए देशभर के उच्च संस्थाओं के विशेषज्ञ आएंगे। इसमें आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर राजेश चांदवानी व प्रोफेसर अजय पांडे, आईएसएम धनबाद के प्रोफेसर शिव शंकर राय, भारत सरकार के खनन विभाग के एडिशनल सचिव संजय लोहिया, आईआईएम इंदौर के प्रोफेसर सिद्धार्थ के. रस्तोगी, कमल जैन व मनोहर आर्कोट, बीआईएसएजी गांधीनगर के निदेशक टीपी सिंह, जी20 शेरपा के अमिताभ कांत, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार गुरु गौरांग दास, दूरदर्शन के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक प्रोफसर बृज बख्शी और आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे शामिल हैं।