scriptCG Politics: मंत्रियों की लगेगी मास्टर क्लास, भारत के विशेषज्ञ आज से देंगे ट्रेनिंग | CG Politics: Ministers will given classes | Patrika News
रायपुर

CG Politics: मंत्रियों की लगेगी मास्टर क्लास, भारत के विशेषज्ञ आज से देंगे ट्रेनिंग

CG Income Tax: छत्तीसगढ़ में दो दिन मंत्रियों की क्लास चलेगी। इसके दूसरे दिन 1 जून को सुबह सभी मंत्रियों को योगा कराया जाएगा।

रायपुरMay 31, 2024 / 09:15 am

Kanakdurga jha

CG Politics
CG Politics: प्रदेश सरकार अपने मंत्रियों को सुशासन के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने जा रहा है। यह ट्रेनिंग आईआईएम रायपुर में होगी। सभी मंत्री 31 मई से दो दिन आईआईएम में रहकर ट्रेनिंग लेंगे। इसमें देशभर के उच्च संस्थानों के विशेषज्ञ विभिन्न विषयों में उनका मार्गदर्शन करेंगे। प्रदेश के मंत्रियों की पहली क्लास बीवीआर सुब्रमण्यम लेंगे। सेवानिवृत्त आईएएस सुब्रमण्यम लंबे समय तक पीएमओ में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

CG Politics: काननू व्यवस्था में सुधार की बात बैज न करे तो ही अच्छा होगा – कांग्रेस पर वन मंत्री का सीधा वार

जम्मू-कश्मीर से जब अनुच्छेद 370 हटाया गया था, तब सुब्रमण्यम वहां के मुख्य सचिव थे। वर्तमान में नीति आयोग के सीईओ हैं। मंत्रियों के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को चिंतन शिविर नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत 31 मई सुबह 10.15 बजे से होगी। इसके बाद पूरे दिन विशेषज्ञों की क्लास चलेगी। इसके दूसरे दिन 1 जून को सुबह सभी मंत्रियों को योगा कराया जाएगा।

CG Politics: इन विषयों पर होगी चर्चा

विकसित छत्तीसगढ़:10 वर्षों का विजन, स्वास्थ्य, अधोसरंचना, प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग व खनन क्षेत्र में सुधार, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन के लिए अनुभवात्मक गतिविधि, सुशासन के लिए प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण, शासन सुधार एवं अभिसरण के माध्यम से परिवर्तन, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, शिक्षा, लोक सेवा में नेतृत्व, संचार एवं मीडिया प्रबंधन और जीवन को आसान बनाने की दिशा।

CG Politics: ये देंगे ट्रेनिंग

दो दिन की ट्रेनिंग के लिए देशभर के उच्च संस्थाओं के विशेषज्ञ आएंगे। इसमें आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर राजेश चांदवानी व प्रोफेसर अजय पांडे, आईएसएम धनबाद के प्रोफेसर शिव शंकर राय, भारत सरकार के खनन विभाग के एडिशनल सचिव संजय लोहिया, आईआईएम इंदौर के प्रोफेसर सिद्धार्थ के. रस्तोगी, कमल जैन व मनोहर आर्कोट, बीआईएसएजी गांधीनगर के निदेशक टीपी सिंह, जी20 शेरपा के अमिताभ कांत, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार गुरु गौरांग दास, दूरदर्शन के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक प्रोफसर बृज बख्शी और आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / CG Politics: मंत्रियों की लगेगी मास्टर क्लास, भारत के विशेषज्ञ आज से देंगे ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो