READ ALSO :
CG Weather Update : जनवरी में गर्मी के तेवर, रात में भी पारा 20 डिग्री, ज्यादातर जिलों में अब अलाव जलना भी बंद सालभर में मिलीं 468 शिकायतेंवर्तमान में सोशल मीडिया की अहमियत को देखते हुए रायपुर पुलिस फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वाट्सऐप आदि में भी सक्रिय है। इसमें आम लोगों की ओर से आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा किसी दूसरे के एकाउंट से आपत्तिजनक या अपराधिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी मिलने पर भी कार्रवाई की जा रही है। जनवरी से दिसंबर 2022 तक अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पुलिस को कुल 468 शिकायतें मिली थी। इनमें से 380 शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
क्या कहते है राजधानी के SSP पुलिस को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों की शिकायतें मिलती है। इन शिकायतों की जांच की जाती है। सही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। अब तक 380 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। सोशल मीडिया निगरानी सेल भी है, जो सोशल मीडिया में नाबालिगों को लेकर आपत्तिजनक, अपराधिक, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले, भ्रामक आदि जैसे कंटेंट पोस्ट करने के मामलों की जांच और कार्रवाई करती है।
प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर