CG News: भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण
उन्होंने गुलाब पार्क, नगरपालिका भवन, शहीद हेमू कलाणी चौक में जीर्णोद्धार क़े नाम पर पुराने कार्यकाल क़े अध्यक्ष का नाम पट्टी हटा कर अपना नाम लिखवा दिया।
(chhattisgarh news) उन्होंने कहा कि यह उनकी संकीर्ण मानसिकता एवं व्यक्तिगत दुर्भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नगर में अनेकों ऐसे कार्य थे, जिन्हें न कराकर जो उनके समय में ऐतिहासिक काम थे, उन्हें ही छेड़कर अध्यक्ष क्या साबित करना चाहते हैं, यह समझ से परे हैं।
आरोप लगाया कि अपने इस 5 वर्ष में अनेको बड़े-बड़े कार्य कराने की उपलब्धि गिनाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष एक भी बड़ा काम बताएं जो उन्होंने अपने कार्यकाल में किया हो। क्यों वे सियान सदन, ई -लाइब्रेरी और केंटीन भवन, उन्मुक्त खेल मैदान का उद्घाटन और प्रारभ नहीं करा पाए? इन सारे कार्यों की हमने संपूर्ण राशि उपलब्ध करा दी थी। बुजुर्गजनों को, युवाओं को, छात्रों को, खिलाड़ियों को जवाब दे उक्त राशि का उन्होंने कहां दुरुपयोग किया, नगर के लोगों को जवाब देना तो पड़ेगा। उन्होंने उनके कार्यकाल को भ्रष्टाचार का काल बताते शीतला तालाब, गौठान, राजीव गांधी चौक में हुए भ्रष्टाचार सबसे बड़े उदाहरण हैं।
सियासी राजनीति करने वाले के खिलाफ आक्रोश
इनकी सही तरीके से जांच की जाए तो आर्थिक अनियमितता में जेल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता था कि सड़क चौड़ीकरण होना हैं, बावजूद इसके वहां पर राजीव गांधी चौक बनाना और बाद में वहां रोड चौड़ीकारण क़े नाम पर चौक का भेंट चढ़ जाना सवाल के घेरे में हैं। उन्होंने इस रवैये के चलते नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस को घेरे में लेते हुए कहा कि ये लोग नाम कोई और करने और नारियल कोई और क़े द्वारा फोड़ने की राजनीती करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि विजय को विकास पुरुष का दर्जा जनता ने उनके काम को देखकर दिया हैं। कोई थोपे हुए अध्यक्ष पद पर नहीं बैठे थे। मुझे जनता ने चुना था। मेरे काम को देखकर दोबारा निर्दलीय अध्यक्ष बनाया। उन्होंने नाम की सियासी राजनीति करने वाले के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जनता से ऐसे लोगों को सबक सिखाने की अपील की।
CG News: बताया कि अपने दोनों कार्यकाल में गौरव पथ निर्माण, सदर रोड का चौड़ीकरण,
मुक्तिधाम का कायाकल्प, कब्रिस्तान में ईदगाह का निर्माण, घाटों का पचरीकरण, कलाम कोठी का निर्माण, शहरी मजदूर योजना अंतर्गत गोबरा से खोलिपारा तक सड़क निर्माण, नदी किनारे अधूरे तटबंध को पूर्ण कार्य सहित अन्य बड़े काम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में गोबरा नगर पालिका ने विकास क़े नए आयाम गढ़ा हैं। उनका प्रयास हमेशा रहता था कि हमारा गोबरा नवापारा हमेशा विकास पथ पर आगे बढ़े।