scriptहवाई यात्रा करने वाले ध्यान दें! 25-26 अक्टूबर को दो घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट, नहीं तो… | CG News: Reached the airport two hours earlier on 25-26 October | Patrika News
रायपुर

हवाई यात्रा करने वाले ध्यान दें! 25-26 अक्टूबर को दो घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट, नहीं तो…

CG News:: राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ प्रवास: अगले दो दिन रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी…

रायपुरOct 25, 2024 / 11:23 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का शुक्रवार से रायपुर में दो दिवसीय दौरा है। उनके आगमन से माना एयरपोर्ट रोड से लेकर एम्स, पुरखौती मुक्तांगन, डीडी ऑडिटोरियम, नवा रायपुर मार्ग में ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित होगा। हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को फ्लाइट के टाइम से दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

CG News: 2 घंटे पहले पहुंचे माना एयरपोर्ट

राष्ट्रपति 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विशेष विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसके बाद अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 26 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे दिल्ली वापस जाएंगी। इस दौरान माना एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले हवाई यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए फ्लाइट के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले माना एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें

CG News: मंत्री और भाजपा नेताओं ने आदिवासी कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियान, देखें Photo..

इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर गुरुवार को राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा, अधिकारियों-कर्मचारियों को जो दायित्व सौंपे गए है, उनका पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें।

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में ठहरेंगी राष्ट्रपति

CG News: बता दें कि राष्ट्रपति 25 और 26 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में ठहरेंगी। इस दौरान राजभवन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में राज्यपाल को अवगत कराया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय, संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Hindi News / Raipur / हवाई यात्रा करने वाले ध्यान दें! 25-26 अक्टूबर को दो घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट, नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो