scriptCG News: ओम के प्रतीक का किया अपमान, मैकेनिक ने पोती चिन्ह पर कालिख, थाने में हुआ हंगामा | CG News: Om symbol insulted, mechanic blackened | Patrika News
रायपुर

CG News: ओम के प्रतीक का किया अपमान, मैकेनिक ने पोती चिन्ह पर कालिख, थाने में हुआ हंगामा

CG News: रायपुर जिले में सेजबहार इलाके में एक मैकेनिक ने ओम के प्रतीक चिन्ह पर कालिख पोत दिया। इसकी जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठनों ने मुजगहन थाने में लिखित में शिकायत की।

रायपुरOct 04, 2024 / 05:39 pm

Shradha Jaiswal

CG NEWS
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सेजबहार इलाके में एक मैकेनिक ने ओम के प्रतीक चिन्ह पर कालिख पोत दिया। इसकी जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठनों ने मुजगहन थाने में लिखित में शिकायत की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इससे संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया। देर रात तक कार्यकर्ता थाने के बाहर जमे रहे। अन्य धाराओं पर कार्रवाई नहीं करने पर थाना घेराव की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें

CG News: कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में मांगी सुरक्षा, बोले- एक माह में लगाएं कैमरा, नहीं तो…

मैकेनिक पर हुआ FIR

CG News: बताया जाता है कि एक मैकेनिक की लक्की ऑटोमोबाइल के नाम से दुकान है। होर्डिंग में उसने सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह लगा रखे थे। केवल ओम के प्रतीक चिन्ह पर कालिख पोत दिया था। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय बजरंग दल व अन्य हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुजगहन थाने में शिकायत की। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और होर्डिंग को जब्त किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मैकेनिक के खिलाफ थाने में शिकायत की।
CG News: पुलिस ने मैकेनिक अशद के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। टीआई आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अनुसार मामले में अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई होनी चाहिए थी, अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो थाने का घेराव किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: ओम के प्रतीक का किया अपमान, मैकेनिक ने पोती चिन्ह पर कालिख, थाने में हुआ हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो