scriptबृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर भेजे गए CG के कलेक्टर, शिक्षक समेत 30 बच्चों के नाम, होगी नई जीवन की तलाश | CG News: Names of CG collector, teacher and 30 children sent to moon Europa | Patrika News
रायपुर

बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर भेजे गए CG के कलेक्टर, शिक्षक समेत 30 बच्चों के नाम, होगी नई जीवन की तलाश

CG News: उपग्रह यूरोपा की बर्फीली परत के नीचे जमे हुए महासागर की खोज जारी हो गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि जशपुर के 30 बच्चों के नाम भेजे गए है..

रायपुरOct 30, 2024 / 01:23 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: अमरीका की स्पेस एजेंसी नासा ने सोमवार को फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से यूरोपा क्लीपर नामक अंतरिक्ष यान बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा के लिए रवाना किया। यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी से परे जीवन की तलाश के लिए बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा की बर्फीली परत के नीचे जमे हुए महासागर की खोज करेगा।

CG News: 26 लाख के सपनों को लेकर उड़ा यान

बृहस्पति के 95 ज्ञात उपग्रहों में से एक यूरोपा अंतरिक्ष यान अपने साथ सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के सपनों को भी लेकर उड़ा। यूरोपा क्लीपर में रखे सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के नामों के साथ जशपुर जिले के भी 30 बच्चों, शिक्षकों एवं जशपुर के तत्कालीन कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल का नाम भी शामिल हैं।
cg news
यह भी पढ़ें

Sharad Purnima 2024: 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं?

बच्चों में बढ़ेगी विज्ञान के प्रति रुचि

इस संबंध में नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया, जिला प्रशासन का प्रयास है कि बच्चों में अधिक से अधिक विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाना है। इससे पहले भी परसिविएन्स रोवर के माध्यम से अंतरिक्ष यान के द्वारा जिले के सैंकड़ों बच्चों के नामों को सिलिकॉन चिप द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया था।

Hindi News / Raipur / बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर भेजे गए CG के कलेक्टर, शिक्षक समेत 30 बच्चों के नाम, होगी नई जीवन की तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो