scriptCG News: स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम, 700 बेड वाले अस्पताल के लिए 231 करोड़ का ई-टेंडर जारी | CG News: E-tender worth Rs 231 crore issued for construction of 700-bed building in Ambedkar Hospital | Patrika News
रायपुर

CG News: स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम, 700 बेड वाले अस्पताल के लिए 231 करोड़ का ई-टेंडर जारी

CG News: प्रदेश का सबसे बड़ा रेफरल सेंटर है इसलिए प्रदेशभर के मरीज यहां रेफर होते हैं। डीकेएस में सुपर स्पेश्यालिटी विभाग शिफ्ट होने के बाद भी आंबेडकर अस्पताल व डीकेएस में बेड की कमी बनी हुई है।

रायपुरDec 07, 2024 / 07:41 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: आंबेडकर अस्पताल में 700 बेड की अतिरिक्त बिल्डिंग मरीजों के लिए संजीवनी बनने वाली है। सीजीएमएससी ने शुक्रवार को बिल्डिंग निर्माण के लिए 231 करोड़ रुपए का ई-टेंडर जारी कर दिया। अस्पताल बिल्डिंग दो साल में बनने की संभावना है। इसके बनने से मरीजों की सुविधा बढ़ जाएंगी।
ऑब्स एंड गायनी व पीडियाट्रिक्स विभाग इसी बिल्डिंग में होंगे। इससे मुख्य अस्पताल के करीब 250 बेड खाली होंगे। इसका उपयोग मेडिसिन, साइकेट्री व दूसरे विभाग के लिए किया जा सकेगा। अस्पताल में भी बेड की संख्या 1252 से बढ़कर 1952 हो जाएगी।

CG News: ऐसी होगा इंटीग्रेटेड अस्पताल

  • नई बिल्डिंग का ड्राइंग-डिजाइन पहले ही तैयार हो गया था। पत्रिका के पास बिल्डिंग का डिजाइन उपलब्ध है।
  • 11 मंजिला बिल्डिंग के लिए 776 करोड़ रुपए बजट में स्वीकृत किया गया था।
  • यह आंबेडकर अस्पताल यूनिट-दो की तरह रहेगी और इसे इंटीग्रेटेड अस्पताल नाम दिया गया है।
  • नई बिल्डिंग में मरीजों के लिए रैंप से लेकर लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।
  • नई बिल्डिंग में चाइल्ड मेटरनिटी अस्पताल भी रहेगा। यानी पूरा ऑब्स एंड गायनी विभाग तथा पीडियाट्रिक विभाग इसमें शिफ्ट हो जाएगा।
  • इसके लिए 25 करोड़ रुपए का फंड केंद्र सरकार पहले ही दे चुका है।
  • गायनी व पीडियाट्रिक विभाग अगल-बगल होंगे। ताकि डिलीवरी व इसके बाद नवजात का बेहतर इलाज हो सके।
यह भी पढ़ें

CG Hospital News: बिना मंजूरी चल रहे अस्पतालों में दबिश, 12 को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

मेडिसिन व गायनी के मरीजों को परेशानी, न्यूरो वालों को भी दिक्कत

डीकेएस में सुपर स्पेश्यालिटी विभाग शिफ्ट होने के बाद भी आंबेडकर अस्पताल व डीकेएस में बेड की कमी बनी हुई है। डीकेएस का विस्तार अभी संभव नहीं है। (chhattisgarh news) हालांकि पेइंग वार्ड को जनरल मरीजों के लिए खोला जा रहा है। आंबेडकर में खासकर मेडिसिन व गायनी वाले मरीजों के लिए बेड की कमी बनी रहती है।
चूंकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा रेफरल सेंटर है इसलिए प्रदेशभर के मरीज यहां रेफर होते हैं। इसलिए बेड की कमी हो जाती है। एम्स से रोजाना 20 से ज्यादा मरीज रेफर होते हैं। यही नहीं निजी अस्पतालों से भी यहां मरीज भेजे जाते हैं। नई बिल्डिंग बनने के बाद यह समस्या खत्म होने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करना पहली प्राथमिकता है। नई बिल्डिंग के बनने से प्रदेशभर से आने वाले मरीजों की सुविधा बढ़ जाएगी। बेड की कमी भी दूर हो जाएगी। यह प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बन जाएगा।

जीपीएम के लिए 43 करोड़ की घोषणा

CG News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही में सीएचसी के लिए 3 करोड़ व जिला अस्पताल के लिए 35 करोड़ की घोषणा की स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की है। उन्होंने 43.10 करोड़ के 37 कार्यों के लिए लोकार्पण व भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि 1 साल के भीतर जिले में 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है।

Hindi News / Raipur / CG News: स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम, 700 बेड वाले अस्पताल के लिए 231 करोड़ का ई-टेंडर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो