scriptCG News: सरकारी नौकरी में उम्र सीमा में छूट की मांग, सीएम बोले- 2028 तक पुलिस भर्ती में है छूट | CG News: Demand for relaxation in age limit in government | Patrika News
रायपुर

CG News: सरकारी नौकरी में उम्र सीमा में छूट की मांग, सीएम बोले- 2028 तक पुलिस भर्ती में है छूट

CG News: मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में पहुंचे युवाओं को आश्वस्त किया है कि 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा।सरकारी नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट मिलती रहेगी।

रायपुरSep 20, 2024 / 08:20 am

Shradha Jaiswal

jandarshan
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को सीएम जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक चला। जनदर्शन में प्रदेशभर से 1700 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें सबसे ज्यादा लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याएं बीमारी, आर्थिक सहायता, जमीन सबंधी शिकायतें लेकर आए थे। वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे, जो सामूहिक समस्याएं लेकर आए थे।
CG News: इसमें युवाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पीएससी सहित शासकीय भर्तियों में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार ने इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में पुलिस सहित शासकीय भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का निर्णय लिया था। इसके तहत अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में पांच साल की छूट का फायदा मिलेगा। जनदर्शन में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को मौके पर ही ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र प्रदान किए।
jandarshan
यह भी पढ़ें

CG News: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे शुरू करें खुद का काम… सरकार कर रही मदद

CG News: एजुकेशन लोन चुकाने में मदद

CG Jandarshan Program: जनदर्शन में सरायपाली के रहने वाले अनुज सिंह मुख्यमंत्री को बताया कि उसने बीटेक की पढ़ाई के लिए शिक्षा लोन लिया था। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता एक दुकान में काम करते हैं, जिन्हें बहुत कम वेतन मिलता है। इस वजह से वह शिक्षा ऋण नहीं चुका पा रहा है। अब बैंक उससे शिक्षा ऋण की राशि की वसूली प्रक्रिया अपना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, हम आपकी मदद जरूर करेंगे। पहले आप स्थानीय स्तर पर कलेक्टर से मिलकर उनके सामने अपनी बात रखें। यदि किसी कारण से स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं हो पाया तो स्वेच्छानुदान राशि देकर आपकी सहायता करेंगे।
jandarshan
मुख्यमंत्री ने बालिका खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया: दक्षिण कोरिया में 25-30 अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में ब्रॉज मेडल हासिल करने वाली महासमुंद की चैन कुमारी निषाद और रायपुर की रंजीता खलको भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को अपने पास मंच पर बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की और उनके साथ फोटो भी खिंचाई।

विभागों में लंबित कार्यों की शिकायत

जनदर्शन में पहुंचे कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री से लंबित सरकारी कामों की शिकायत की। ये लोग पटवारी कार्यालय, पंचायत स्तर के काम, फसल संबंधी मामले, जमीन पर अवैध कब्जे और आर्थिक मदद की मांग को लेकर पहुंचे थे।
jandarshan
दिव्यांगों को व्हील-चेयर और वॉकर दिया: मुख्यमंत्री ने केरपे (बीजापुर) निवासी राजूराम वाचम (21), लीलाशंकर साहू (37) निवासी भेंडरवानी (धमतरी) को बैटरी व्हीकल, मोहम्मद रसीद कुरैशी (69) निवासी रायपुर को व्हील-चेयर, इंद्रसेन गोस्वामी (27) निवासी बेलसर (बलरामपुर) को एल-बो क्रेच और विवेक शर्मा (37) निवासी भनपुरी रायपुर को वॉकर दिया।

प्रोजेक्ट ‘जागृति’ के फ्लेक्स का विमोचन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को अपने निवास में आयोजित ‘जनदर्शन’ में भिलाई की संस्था ‘स्वयंसिद्धा’ द्वारा संचालित प्रोजेक्ट ‘जागृति’ के फ्लेक्स का विमोचन किया। संस्था द्वारा प्रोजेक्ट ‘जागृति’ के माध्यम से दुर्ग जिले के 200 स्कूलों में बच्चों और पालकों को अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरूद्ध जागरूक किया जा रहा है।
jandarshan

Hindi News / Raipur / CG News: सरकारी नौकरी में उम्र सीमा में छूट की मांग, सीएम बोले- 2028 तक पुलिस भर्ती में है छूट

ट्रेंडिंग वीडियो