scriptCG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं को CM साय का बड़ा तोहफा, दिल्ली में यूपीएससी तैयारी के लिए बढ़ाई सीटें | CG News: Approval for 135 additional seats in Tribal Youth Hostel in Delhi | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं को CM साय का बड़ा तोहफा, दिल्ली में यूपीएससी तैयारी के लिए बढ़ाई सीटें

CG News: दिल्ली में रहकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है।

रायपुरOct 02, 2024 / 08:06 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: दिल्ली में रहकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने युवा उत्थान योजना के तहत ट्राइबल यूथ हॉस्टल में 135 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

CG News: 200 युवाओं को मिलेगी आवासीय सुविधा

पूर्व में ट्राइबल यूथ हॉस्टल में 50 नए और 15 रिपीटर बैच को यह सुविधा मिल रही थी। अब इस योजना में कुल 200 युवाओं को आवासीय सुविधा मिलेगी। युवा उत्थान योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को दिल्ली में रहकर निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग की सुविधा दी जाती है। युवाओं के रहने, खाने और पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाती है।
यह भी पढ़ें

UPSC Prelims Exam: 95+ मार्क्स वाले जुट जाएं मेन्स की तैयारी में, एक्सपर्ट ने कहा- सरल था पेपर

अंग्रेजी माध्यम के लिए अधिक राशि

ट्रायबल यूथ हॉस्टल के अलावा अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार कोचिंग संस्थाओं के निकट आवासीय व्यवस्था भी कर सकेंगे। कोचिंग शुल्क के तहत अंग्रेजी माध्यम के लिए 2 लाख रुपए और हिन्दी माध्यम के लिए 1.50 लाख रुपए निर्धारित है।
CG News: इसके साथ ही, आवास, मेस और अन्य सुविधाओं के लिए प्रति विद्यार्थी प्रति माह 12 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। वर्तमान में ट्रायबल यूथ हॉस्टल में अधिकतम 65 अभ्यर्थियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध थी। अब साय सरकार के इस फैसले के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ के युवाओं को और भी मौके मिलेंगे।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) छत्तीसगढ़ पीसीएस मेंस का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया गया है। इंटरव्यू के लिए 703 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूपीएससी के नतीजे जारी, छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै बनी टॉपर

छत्तीसगढ़ से इस बार चार प्रतिभागियों ने स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने इस परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान हैं। टॉप 3 में तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं को CM साय का बड़ा तोहफा, दिल्ली में यूपीएससी तैयारी के लिए बढ़ाई सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो