scriptCG News: यात्रियों से वसूली करने वालों पर लिया गया एक्शन, 131 बसों के खिलाफ कार्रवाई | CG News: Action taken against those who extort money from passengers, | Patrika News
रायपुर

CG News: यात्रियों से वसूली करने वालों पर लिया गया एक्शन, 131 बसों के खिलाफ कार्रवाई

CG News: रायपुर जिले में परिवहन विभाग ने त्योहारी सीजन में यात्रियों से वसूली करने वाले 131 बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 29 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया।

रायपुरOct 25, 2024 / 11:11 am

Shradha Jaiswal

bus
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में परिवहन विभाग ने त्योहारी सीजन में यात्रियों से वसूली करने वाले 131 बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 29 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया। पत्रिका ने यात्रियों के साथ हो रही अवैध वसूली की खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। इसे संज्ञान में लेते हुए परिवहन विभाग सचिव एस. प्रकाश ने अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: दोबारा जांच के दौरान पकड़े जाने पर परमिट निरस्त करने की चेतावनी

CG News: इसके बाद गुुरुवार को रायपुर जिले में विशेष अभियान चलाकर बसों की जांच की गई। रायपुर से बलौदाबाजार, अभनपुर, बिलासपुर, भिलाई और आरंग रोड में चलने वाली बसों की सुबह से लेकर देर शाम तक जांच की गई। इस दौरान क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बिठाने, निर्धारित किराए से ज्यादा लेने, किराया सूची चस्पा और टिकट भी नहीं देने की जानकारी मिली। इसे देखते हुए सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
bus
CG News: साथ ही दोबारा जांच के दौरान पकड़े जाने पर परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। यह अभियान रायपुर आरटीओ आशीष देवांगन, उड़नदस्ता प्रभारी आरके बर्मन द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। बता दें कि यह अभियान सभी जिलों में देर रात तक चल रही है। ताकि अंतरराज्यीय मार्गों पर चलने वाली यात्री बसों में होने वाले खेल को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

औचक जांच होगी

यात्रियों के साथ हो रही वसूली को देखते हुए औचक जांच अभियान सभी जिलों में चलाया जा रहा है। रायपुर के अलावा अन्य सभी जिलों में इसकी शुरूआत की गई है। बताया जाता है कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान बसों के जरिए जगदलपुर से चांदी का अवैध रूप से लाए जाने के बाद बसों को जांच के दायरे में लिया गया है। सामानों के साथ ही किराए के संबंध में यात्रियों से फीडबैक लिया जा रहा है।
bus
बता दें कि इसके पहले रायपुर जिले में जनवरी से सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर 181 बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 लाख 2900 रुपए और अन्य जिलों में 300 से अधिक बसों से 9 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूल किया गया था।

Hindi News / Raipur / CG News: यात्रियों से वसूली करने वालों पर लिया गया एक्शन, 131 बसों के खिलाफ कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो