Police Promotion: इन 26 सब इंस्पेक्टरों को मिला दीवाली का गिफ्ट, TI के पद पर हुआ प्रमोशन, आदेश जारी
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने 26 उप निरीक्षकों को दिवाली के मौके पर एक विशेष तोहफा दिया है। इन सब इंस्पेक्टर्स को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली है…
Police Promotion: राज्य सरकार ने प्रदेश के 26 सब इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर टीआई बनाया है। इस संबंध में डीजीपी अशोक जुनेजा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में ज्यादातर सब इंस्पेक्टर 2013 बैच के हैं, जो अलग-अलग जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रमोट किए गए उप निरीक्षकों में रायपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, नाराणपुर, कांकेर, दुर्ग और अन्य जिलों के नाम शामिल हैं।
बता दें कि इस प्रमोशन लिस्ट के पहले 10 अक्टूबर को 45 अफसरों की योग्यता सूची जारी हुई थी। लेकिन, इनमें से केवल 26 अफसरों के नाम ही फाइनल प्रमोशन लिस्ट में शामिल है। बाकी अन्य योग्य साबित हो चुके सब-इंस्पेक्टरों को फिलहाल इंतजार करना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार नारद राम बंजारे, पीयूष कटियार, राजेश कुमार राठौर, हरीश कुमार साहू, यूएन शांत कुमार साहू, रमेश कुमार जायसवाल, युवराज कुमार साहू, रिजवान अहमद, आशीष गौतम, वीरेंद्र वर्मा, उत्तम तिवारी, चितरंजन साहू, प्रदीप कुमार चंद्राकर, निर्मल कुमार वर्मा, अरविंद कुमार तेली, सिद्धार्थ मिश्रा, कृष्ण कुमार साहू, लालन कुमार पटेल, अशोक कुमार शर्मा, अभिषेक महोबिया, चंद्रकांत साहू, सचिन गुमाश्ता, ओम शंकर साहू, संजय बरेठ, कमलेश देवांगन, सतीश कुमार साहू का प्रमोशन हुआ है, इन्हें सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बनाया गया है।
देखिए लिस्ट
Hindi News / Raipur / Police Promotion: इन 26 सब इंस्पेक्टरों को मिला दीवाली का गिफ्ट, TI के पद पर हुआ प्रमोशन, आदेश जारी