scriptLawrence Bishnoi Interview: लॉरेंस इंटरव्यू मामले में डेढ़ साल बाद एक्शन, 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड | Lawrence Bishnoi interview: 7 Punjab Policemen Including Two DSPs Suspended | Patrika News
राष्ट्रीय

Lawrence Bishnoi Interview: लॉरेंस इंटरव्यू मामले में डेढ़ साल बाद एक्शन, 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Lawrence Bishnoi interview: पंजाब में करीब डेढ़ साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ था, जिसने व्यापक स्तर पर विवाद खड़ा किया और पंजाब सरकार व पुलिस की काफी आलोचना हुई थी।

चंडीगढ़ पंजाबOct 26, 2024 / 03:23 pm

Shaitan Prajapat

Lawrence Bishnoi interview: पंजाब सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विवादित इंटरव्यू मामले में कार्रवाई करते हुए डीएसपी गुरशेर सिंह संधू सहित सात पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अप्रैल 2022 में खरड़ के सीआईए पुलिस स्टेशन में बंद बिश्नोई का इंटरव्यू आयोजित होने दिया। इस घटना को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और कोताही के रूप में देखा गया, जिसके परिणामस्वरूप इन सभी अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इस इंटरव्यू के प्रसारण ने पंजाब पुलिस की सुरक्षा और आचार-व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े किए थे, जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन

भगवंत मान सरकार की इस कार्रवाई से यह संदेश देने का प्रयास है कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर ऐसे मामलों में जहां गैंगस्टरों से संबंधित मुद्दे हों।

जेल से करवाया था लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू

पंजाब में करीब डेढ़ साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ था, जिसने व्यापक स्तर पर विवाद खड़ा किया और पंजाब सरकार व पुलिस की काफी आलोचना हुई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भगवंत मान सरकार ने मोहाली के डीएसपी स्पेशल ऑपरेशन सेल गुरशेर सिंह संधू सहित छह अन्य पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
यह पढ़ें- Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

अब पंजाब सरकार ने किया सस्पेंड

इन सभी पर ड्यूटी में लापरवाही और कोताही का आरोप है, क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान यह इंटरव्यू हुआ, जिससे पुलिस पर सवाल उठे और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मामले में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हुईं। सस्पेंड किए गए अधिकारियों की सूची में शामिल हैं:
  1. समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी
  2. सब-इंस्पेक्टर रीना, सीआईए, खरड़
  3. सब-इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू, एजीटीएफ
  4. सब-इंस्पेक्टर (एलआर) शगनजीत सिंह
  5. एएसआई मुख्तियार सिंह
  6. हेड कांस्टेबल (एलआर) ओम प्रकाश

इन धाराओं दर्ज किया गया केस

पंजाब के गृह विभाग ने पंजाब मानवाधिकार आयोग के विशेष डीजीपी परबोध कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट के आधार पर सात पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में पुलिस ने 5 जनवरी 2024 को स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन, फेज 4, मोहाली में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं—384 (अवैध वसूली), 201 (सबूत मिटाना), 202 (जानकारी छिपाना), 506 (धमकी), 116 (अपराध के लिए उकसाना), और 120-बी (आपराधिक साजिश)—के तहत एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही, जेल अधिनियम 1894 की धारा 46, जिसे बाद में जेल (पंजाब संशोधन अधिनियम 2011) की धारा 52(1) से बदल दिया गया, के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया था।

Hindi News / National News / Lawrence Bishnoi Interview: लॉरेंस इंटरव्यू मामले में डेढ़ साल बाद एक्शन, 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो