गिरिराज सिंह के खिलाफ एआईएमआईएम ने खोला मोर्चा
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि गिरिराज सिंह ने जानबूझकर ऐसे भाषण दिए, जिनसे हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है और सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता है। वकील ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयानों से यहां की शांति और भाईचारे पर असर पड़ा है और उन्होंने एक समुदाय को भड़काने का प्रयास किया है। यह पढ़ें-
Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब दायर परिवाद में लगाए ये गंभीर आरोप
एआईएमआईएम के कार्यकर्ता और वकील शम्स आजाद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ दायर परिवाद में कहा है कि गिरिराज सिंह का बयान, जिसमें उन्होंने मुसलमानों पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया, एक भड़काऊ और दंगा फैलाने वाला बयान है। शम्स आजाद ने दावा किया कि इस तरह के बयान से समाज में गलत संदेश जाएगा और सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है।
इन धाराओं में दर्ज किया गया केस
परिवाद भारतीय दंड संहिता की धाराओं 196, 197, 199, और 302 के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही, अदालत के समक्ष वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए हैं। यह परिवाद एआईएमआईएम नेता इम्तियाज आलम की ओर से दायर किया गया है। इसमें गिरिराज सिंह के बयानों को देश में शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला बताया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ जो 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू हुई थी। कटिहार, पूर्णिया, तथा अररिया होते हुए 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंची। उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और बांग्लादेशी घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों पर बयान दिए। उनके इन बयानों पर एआईएमआईएम के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि ये बयान समाज में सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने वाले हैं। इसी के चलते एआईएमआईएम नेताओं ने किशनगंज कोर्ट में गिरिराज सिंह के खिलाफ कंप्लेंट केस दायर किया है, जिसमें उनके बयानों को भड़काऊ और सांप्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाला बताया गया है।