scriptCG News: NHM ने जारी किया पोस्टिंग ऑर्डर, 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों व 35 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति | CG News: 7 specialist doctors and 35 medical officers will be appointed | Patrika News
रायपुर

CG News: NHM ने जारी किया पोस्टिंग ऑर्डर, 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों व 35 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति

CG News: रायपुर संभाग के मेडिकल अफसरों में डॉ. भारती ठाकुर, डॉ. हरिश चौधरी, डॉ. अजीत कुमार पटेल, डॉ. ओजस्वी गौतम, डॉ अनूप कुमार मेहर, डॉ. शिवेन्द्र सिंह मरई शामिल हैं।

रायपुरJan 01, 2025 / 10:58 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम ने मंगलवार को 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों व 35 मेडिकल अफसरों का पोस्टिंग ऑर्डर जारी किया है। इनमें रायपुर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 6, बिलासपुर संभाग में 12, सरगुजा संभाग में 5, बस्तर संभाग में 6 व दुर्ग संभाग में 6 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति की गई है।

CG News: मरीजों के इलाज में होगी सुविधा

इन डॉक्टरों को संबंधित जिलों के पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पतालों में भेजा गया है। ये संविदा नियुक्ति है। इससे मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. अमिताभ लालजी साहू, जिला अस्पताल बेमेतरा, डॉ. क्षमा चोपड़ा कवर्धा, डॉ. निकिता खेस जांजगीर, डॉ. अनु आनी जॉन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, डॉ. शोएब खान पंडरी रायपुर, डॉ. नील माधव गवेल रायगढ़ व डॉ. महिमा निधि जॉर्ज को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पदस्थापना की गई है।
यह भी पढ़ें

CG Hospital News: बिना मंजूरी चल रहे अस्पतालों में दबिश, 12 को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

ये डॉक्टर्स रहे शामिल

CG News: रायपुर संभाग के मेडिकल अफसरों में डॉ. भारती ठाकुर, डॉ. हरिश चौधरी, डॉ. अजीत कुमार पटेल, डॉ. ओजस्वी गौतम, डॉ अनूप कुमार मेहर, डॉ. शिवेन्द्र सिंह मरई शामिल हैं। इसी तरह बिलासपुर संभाग के लिए डॉ. ऋषा जोगी, डॉ. अरशद आलम, डॉ. जीनत शेख, डॉ. प्रतीक्षा सिंह, डॉ. लता गुप्ता डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. तेजस्विनी सोनी, डॉ. राजेश्वर प्रसाद कश्यप, डॉ. विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ. राजेन्द्र कुमार साहू, डॉ. सुयश आंचल, डॉ. अनुराग यादव शामिल हैं।
सरगुजा संभाग के लिए डॉ. अभिषेक जायसवाल, डॉ. निहारिका कुशवाहा, डॉ. अंकिता बड़ा, डॉ आकांक्षा मिंज, डॉ. अनुराग सिंह यादव का नाम है। दुर्ग संभाग के आदेश में डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ. नेहा रामटेके, डॉ. अस्मिन निशा, डॉ शेमोन सिंह ठाकुर, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर हैं। बस्तर संभाग में डॉ. प्रीति भवानी, डॉ. कविता नाग, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. मेहुल पटेल, डॉ. गिरधर गोपाल यादव व डॉ. अतुल राज खटीक को पदस्थ किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: NHM ने जारी किया पोस्टिंग ऑर्डर, 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों व 35 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो