scriptElectrical Engineers Strike: विद्युत मंडल अभियंता संघ का बड़ा फैसला, पुरानी पेंशन समेत कई मांगों के लेकर करेंगे हड़ताल | CG electrical engineers strike | Patrika News
रायपुर

Electrical Engineers Strike: विद्युत मंडल अभियंता संघ का बड़ा फैसला, पुरानी पेंशन समेत कई मांगों के लेकर करेंगे हड़ताल

Electrical Engineers Strike: छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ ने बैठक में पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इसमें अभियंताओं के सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दे भी शामिल हैंं।

रायपुरAug 27, 2024 / 01:16 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Old Pension
Electrical Engineers Strike: छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ की वार्षिक सामान्य सभा में पुरानी पेंशन समेत कई मांगों के लिए लामबंद होकर उच्चाधिकारियों के सामने अपनी मांगों को पहुंचाने का निर्णय लिया। यह बैठक कोरबा में आयोजित की गई, जिसमें अभियंताओं के विभिन्न समस्याओं की विस्तृत चर्चा केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच हुई।

Electrical Engineers Strike: अभियंताओं के सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दे

इसमें अभियंताओं के सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दे शामिल रहे। यह बैठक (Electrical Engineers Strike) अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पांडेय और महासचिव मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें प्रदेशभर के क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और अभियंता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

Integrated Pension Scheme In CG: छत्तीसगढ़ में एकीकृत पेंशन योजना लागू करने की मांग, मुख्यमंत्री से किया आग्रह…

Electrical Engineers Strike: इन मांगों पर सहमति

  • पुरानी पेंशन स्कीम के साथ पारिवारिक पेंशन की बहाली
  • अतिशीघ्र प्रमोशन प्रारंभ करने बाबत
  • अभियंता संघ के नियमावली में संशोधन
  • आगामी चुनाव के लिए तैयारी
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म में या अन्य किसी भी प्रकार से अभियंता संघ की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई के विशेष प्रावधान की मांग
  • प्रोग्रामर और रसायन विंग को टेक्निकल भत्ता, रात्रि कार्य भत्ता में सुधार
  • 2013 बैच का हायर पे से जुङी विसंगति, चतुर्थ वेतनमान
  • क्लास 3 और क्लास 4 स्टाफ की बृहद स्तर में भर्ती

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

 छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन योजना लागू, नई का विकल्प भी खुला

केंद्र सरकार ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना के खाते में जमा राशि राज्य सरकार को देने से इनकार कर दिया है। इस वजह से पुरानी पेंशन योजना का विकल्प लेने वाले शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति अथवा मृत्यु के प्रकरणों में, उनके एनपीएस खाते में जमा शासकीय अंशदान एवं उस पर आहरण दिनांक को अर्जित लाभांश की राशि शासकीय कोष में जमा करना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…

कर्मचारियों को 1 महीने में देना होगा नई या पुरानी पेंशन योजना का विकल्प

छत्तीसगढ़ में नई new pension scheme (NPS) और पुरानी पेंशन योजना old pension scheme (OPS) को लेकर सरकारी कवायद तेज हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Raipur / Electrical Engineers Strike: विद्युत मंडल अभियंता संघ का बड़ा फैसला, पुरानी पेंशन समेत कई मांगों के लेकर करेंगे हड़ताल

ट्रेंडिंग वीडियो