scriptCG Election 2023: चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर सेंट्रल एजेंसियां, 105 नए चेकपोस्ट के जरिए रहेगी सख्त नजर | CG Election 2023: Central agencies on alert mode before elections | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023: चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर सेंट्रल एजेंसियां, 105 नए चेकपोस्ट के जरिए रहेगी सख्त नजर

CG Election 2023: प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले ही सेंट्रल एजेंसियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं।

रायपुरSep 06, 2023 / 01:27 pm

Khyati Parihar

CG Election 2023: Central agencies on alert mode before elections

CG Election 2023: चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर सेंट्रल एजेंसियां

CG Election 2023: रायपुर। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले ही सेंट्रल एजेंसियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं। जुलाई में मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद से सेंट्रल एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। दूसरे राज्यों से आने मालवाहक वाहन और यात्रियों के साथ ही बार्डर पर नजर रखी जा रही है।
प्रदेश में आदर्श आचार संहित के लागू होने के बाद बार्डर से लेकर एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और बाजार में टीम को तैनात किया जाएगा। वहीं बैंकों में होने वाले बड़े ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान किसी भी तरह का संदेह होने पर संबंधित पक्ष को (CG Hindi News) बुलवाया जाएगा। बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले रायपुर एयरपोर्ट पर 2 करोड़ की नकदी और 4 करोड़ की ज्वैलरी पकड़ाई थी।
यह भी पढ़ें

| undefined News | Patrika News”>सावधान ! इस कीड़े के लार में होती है खतरनाक जीवाणु, काटने से हो रही ये गंभीर बीमारियां…जानें इसके लक्षण

जांच और कार्रवाई शुरू

सेंट्रल जीएसटी, राज्य जीएसटी,डीआरआई और आयकर अन्वेषण विभाग की टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं। पिछले दो महीनों में राज्य जीएसटी द्वारा 130 मालवाहक वाहन और सेंट्रल जीएसटी द्वारा फर्जी आईटीसी बिल और बिना ईनवाइस सामानों का परिवहन करने वाले 70 से ज्यादा वाहनों और फर्म संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स वसूला गया है। वहीं कवर्धा में पकड़े गए 1 करोड़ रुपए नकदी को आयकर अन्वेषण विभाग ने जांच के दायरे में लिया है। बताया जाता है कि बरामद रकम के हवाला के होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

जी-20 समिट के बाद नए CM हाउस व 12 मंत्रियों के बंगलों का होगा उद्घाटन, चल रही तैयारियां

संदिग्ध ट्रांजेक्शन पर रहेगी नजर

50000 रुपए से ज्यादा का लगातार लेनदेन करने वाले आयकर विभाग की रडार पर रहेंगे। बैंकों के जरिए ट्रांजेक्शन की जानकारी ली जाएगी। साथ ही रकम का हिसाब नहीं देने पर आयकर अधिनियम की कार्रवाई होगी।
1.2 करोड़ नकदी व 35 लाख की चांदी सीज

आयकर अन्वेषण विभाग ने पिछले दो दिनों में 1 करोड़ 2 लाख रुपए नकदी और 35 लाख रुपए की 71 किलो चांदी की ज्वेलरी जब्त की। इसे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था। साथ ही पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर आयकर विभाग को सूचना (CG Election) भेजी गई थी।
बता दें कि कवर्धा पुलिस ने पिछले दिनों चिल्फी में 1 करोड़ रुपए नकदी और ओडिशा बार्डर के सिघोड़ा में 71 किलो चांदी और 2 लाख नकदी रकम को पकड़ा था। पूछताछ में नकदी और चांदी का हिसाब नहीं देने पर आयकर विभाग को सूचना भेजी गई थी। आईटी की टीम ने पकडे़ गए लोगों से रकम का हिसाब और दस्तावेज मांगा था। इसे नहीं देने पर नकदी और चांदी को जब्त कर लिया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Election 2023: चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर सेंट्रल एजेंसियां, 105 नए चेकपोस्ट के जरिए रहेगी सख्त नजर

ट्रेंडिंग वीडियो