scriptCG Cyber Fraud: ‘भैया ने पार्सल भेजा है’, अगर आपको भी आ रहे ऐसे मैसेज तो हो जाइए सावधान, शातिर कर रहे लाखों की ठगी | CG Cyber ​​Fraud: Fraudsters are cheating by saying have sent parcel | Patrika News
रायपुर

CG Cyber Fraud: ‘भैया ने पार्सल भेजा है’, अगर आपको भी आ रहे ऐसे मैसेज तो हो जाइए सावधान, शातिर कर रहे लाखों की ठगी

Raipur Fraud News: पूरे छत्‍तीसगढ़ में साइबर अपराध के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन ठगी के साथ-साथ ब्लैकमेलिंग और रुपए ऐंठने के दूसरे तरीके भी शामिल हैं।

रायपुरAug 18, 2024 / 11:11 am

Khyati Parihar

CG Cyber Fraud, fraud news, raipur news, raipur fraud news,Online Fraud:
CG Cyber Fraud: कोई भी त्योहार हो या चर्चित मामला साइबर ठग उसके बहाने लोगों को ठगने की कोशिश में लगे रहते हैं। अब रक्षाबंधन में भी बहनों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। साइबर ठग भाइयों के पार्सल भेजने वाले मैसेज कर रहे हैं। इन मैसेज में इंटरनेट लिंक भी रहता है।
मैसेज के लिंक को ओपन करते ही मोबाइल हैक कर लेते हैं। इसके बाद गिफ्ट या अन्य सामान को भेजने के लिए फार्मेट भरने के लिए कहते हैं। इस दौरान बैंक डिटेल लेकर पूरा खाता खाली कर देते हैं। पुलिस ने अनजान नंबर से आए ऐसे किसी मैसेज या लिंक ओपन करने से बचने अलर्ट किया है।

मोबाइल कर लेते हैं हैक

साइबर ठगी के अधिकांश मामलों में मैसेज के जरिए मोबाइल हैक करने वाला लिंक भेजते हैं। इसे साइबर क्राइम में फिशिंग कहा जाता है। लिंक में कुछ आकर्षक मैसेज होता है, जिसके चलते लोग उसे ओपन करते हैं। लिंक ओपन करते ही मोबाइल हैक हो जाता है। इसका एक्सेस ठगों को मिल जाता है। इससे मोबाइल में होने वाली हर गतिविधि, उसके मैसेज, फोटो, वीडियो आदि सबकुछ ठग देख सकता है।
हैक करने के बाद साइबर ठग गिफ्ट को छुड़ाने के लिए कुछ पैसा ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहते हैं। जैसे ही ऑनलाइन भुगतान करते हैं, पूरा प्रोसेस, पासवर्ड आदि सबकुछ ठग को दिख जाता है। फिर उसी जानकारी से आपके बैंक खाते से पूरी रकम निकाल लेता है।
यह भी पढ़ें

Big fraud: भाई-बहन ने की धोखाधड़ी, कहा- हमें जमीन बेचना है, फिर 5.30 लाख लेकर दूसरे को कर दी बिक्री

ऐसे बचें ठगी से

साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान नंबरों से आए आकर्षक मैसेज और उससे जुड़े लिंक को ओपन न करें। साइबर ठगी हो जाने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा घर बैठे तत्काल एनसीसीआरपी ( National Cyber Crime Reporting Portal) में एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी थाना या रायपुर साइबर सेल में शिकायत कर सकते हैं। इससे ठगी की राशि को होल्ड करने में मदद मिलती है।

Hindi News/ Raipur / CG Cyber Fraud: ‘भैया ने पार्सल भेजा है’, अगर आपको भी आ रहे ऐसे मैसेज तो हो जाइए सावधान, शातिर कर रहे लाखों की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो