scriptCG Crime News: WiFi लगाने के नाम पर युवती ने युवक को बुलाया, फिर सूनसान जगह ले जाकर की लूटपाट… दोस्त समेत 5 गिरफ्तार | CG Crime News: 5 arrested including friend who looted youth | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: WiFi लगाने के नाम पर युवती ने युवक को बुलाया, फिर सूनसान जगह ले जाकर की लूटपाट… दोस्त समेत 5 गिरफ्तार

Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में एक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। जहां महिलाएं लोगों को किसी बहाने से घर बुलाते थी।

रायपुरDec 08, 2024 / 10:45 am

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: किसी काम के बहाने युवक को सूनसान स्थान पर बुलाकर लूटपाट को अंजाम देने वाली दोनों युवतियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरी साजिश पीड़ित के दोस्त ने ही की थी। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आमानाका इलाके में नकली पुलिस बनकर युवक को डरा-धमकाकर वसूली करने का मामला सामने आया था। इसमें युवतियां भी शामिल थी। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था।
जांच के दौरान पीड़ित राघव के दोस्त यश प्रजापति की भूमिका संदिग्ध निकली। आमानाका पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि पीड़ित युवक को फंसाने की पूरी प्लानिंग उसी की थी। इसके बाद पुलिस ने यश को पकड़ा। फिर घटना में शामिल अन्नू अग्रवाल, खुशबू तिवारी, प्रदीप सिंह बोपाराय, मदन सोना को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
CG Crime News
यह भी पढ़ें

CG Crime News: लूट का नया तरीका! कॉल करके युवक को मिलने बुलाई युवती, इस हाल में शातिरों ने पकड़ा फिर…

ऐसे फंसाया था युवक को

यश ने राघव का नंबर अन्नू अग्रवाल को दिया था। साजिश के तहत अन्नू ने पायल साहू बनकर राघव को कॉल करके वाईफाई लगाने के नाम आमानाका के मरकट्टी तालाब के पास बुलाया था। राघव के वहां पहुंचने के बाद उसे सूनसान जगह पर खंडहरनुमा मकान में ले गए। वहां खुशबू तिवारी नाम की महिला भी मौजूद थी। कुछ देर बातचीत करने के बाद अन्नू बाहर निकल गई और अपने साथियों प्रदीप सिंह और मदन सोना को फोन करके बुला लिया।
प्रदीप और मदन ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए राघव पर लड़की लाकर अश्लील काम करने का आरोप लगाते हुए मामला बनाने की धमकी दी। राघव घबरा गया, लेकिन वह भागने की कोशिश किया। आरोपियों ने उसे फिर पकड़ लिया। चाकू दिखाकर उसे बंधक बना लिया था। इसके बाद उससे 8 हजार रुपए वसूल कर छोड़ा था।

कई लोगों का ठग चुके

बताया जाता है कि आरोपियों ने इस तरह से कई युवाओं को ब्लैकमेल किया है। उनसे वसूली की है। आमानाका पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपियों का अलग से गैंग हिस्ट्री तैयार किया जाएगा। आरोपियों के मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। प्रदीप आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ आमानाका थाने में कई मामले हैं।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: WiFi लगाने के नाम पर युवती ने युवक को बुलाया, फिर सूनसान जगह ले जाकर की लूटपाट… दोस्त समेत 5 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो