scriptSchool Time Change: बदल गया स्कूल लगने का समय, जारी हुआ नया आदेश | School time table changed, new order issued | Patrika News
रायपुर

School Time Change: बदल गया स्कूल लगने का समय, जारी हुआ नया आदेश

School Time Change: तापमान में आए अचानक गिरावट से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐेसे में स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है…

रायपुरDec 11, 2024 / 01:50 pm

चंदू निर्मलकर

School time table change
CG School Time Change: उत्तर भारत से शुष्क व बर्फीली हवाओं से प्रदेश में अचानक से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में स्कूली बच्चों को ठंड से राहत देते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। आदेश के मुताबिक प्राइमरी-मिडिल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे से और एक पाली वाले स्कूल सुबह 10 बजे से लगाए जाएंगे।

School Time Change: हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल का नया समय

दो पाली में संचालित होने वाले हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक लगेंगे। उत्तर से आ रही हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है। मंगलवार को पेंड्रा सबसे ठंडा रहा यहां रात का टेंपरेचर 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अमरकंटक में पारा 6 डिग्री पहुंच गया है। अगले तीन दिन ठंड और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

School time table change: कड़ाके की ठंड में बदल गया स्कूलों का टाइम-टेबल, जानिए अब कितने बजे से शुरु होंगीं कक्षाएं

अगले 24 घंटे में और गिरेगा पारा

राजधानी में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गिरकर 15 डिग्री पर आ गया है। पिछले कुछ सालों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि यह अभी भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। दिन का अधिकतम तापमान भी 28.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से कम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक और गिरेगा। यानी कड़ाके की ठंड और बढ़ेगी। बुधवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। यानी 24 घंटे में पारा 2 डिग्री तक लुढ़क जाएगा।

Hindi News / Raipur / School Time Change: बदल गया स्कूल लगने का समय, जारी हुआ नया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो