23 और 25 सितंबर को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने कमल विहार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान चार आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल और
रायपुर के सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरतार किया गया। आरोपियों के पास से 98 एमडीएमए टैबलेट, 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन), चार पैकेट चरस, एक पिस्टल, दो मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जब्त की गई थी। इन सामानों की कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है।
नशे के नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ के दौरान आर्यन ठाकरे ने खुलासा किया कि उसने एमडीएमए ड्रग्स हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित होटल एप्पल पाई के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा से प्राप्त किया था। इसके बाद पुलिस टीम हिमाचल
प्रदेश गई और छाबड़ा को गिरफ्तार किया। छाबड़ा से मिली जानकारी के आधार हिमाचल के कसोल से अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में उत्तम नगर स्थित एक ठिकाने पर छापा मारकर नाइजीरियन मूल के ड्रग पैडलर इनोसेंट ओलोचुकु को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ओलोचुकु के पास से 124 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी खुदरा कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है।
गांजा तस्करी पर भी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने ओडिशा के बालंगीर से तस्करी कर मध्यप्रदेश के मंडला ले जा रहे 40 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर और एक खरीदार को गिरफ्तार किया। तस्करों ने ईको कार में विशेष चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी की योजना बनाई थी। इस गांजे की कीमत लगभग साढ़े 12 लाख रुपए आंकी गई है।