scriptCG Alert: सावधान! कार में गहने, मोबाइल या लैपटॉप रखते है, तो रहें अलर्ट… शीशा तोड़कर चोर कर रहें चोरी | CG Alert: Be careful! If you keep jewellery, mobile or laptop in | Patrika News
रायपुर

CG Alert: सावधान! कार में गहने, मोबाइल या लैपटॉप रखते है, तो रहें अलर्ट… शीशा तोड़कर चोर कर रहें चोरी

CG Alert: रायपुर जिले में कार में नकदी-गहने या महंगे मोबाइल-लैपटॉप रखकर कहीं भी खड़ी कर देना महंगा पड़ सकता है। कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला गिरोह भी एक्टिव हो गया है।

रायपुरOct 01, 2024 / 11:16 am

Shradha Jaiswal

cg alert
CG Alert: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कार में नकदी-गहने या महंगे मोबाइल-लैपटॉप रखकर कहीं भी खड़ी कर देना महंगा पड़ सकता है। कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला गिरोह भी एक्टिव हो गया है। गिरोह पहले भी शहर में ऐसी वारदातें कर चुका हैं। माना इलाके में एक सब्जी कारोबारी के वाहन से 2 लाख रुपए से अधिक की राशि पार कर दिया गया। आमतौर पर ऐसे गिरोह पार्किंग या मार्केट के आसपास खड़ी वाहनों को निशाना बनाते हैं। इसके लिए रेकी भी करते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Alert: गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी… बिना ओटीपी चेक किए दे रहे हैं सिलेंडर, रहें अलर्ट

CG Alert: पहले भी कर चुके हैं कई वारदातें

CG Alert: इस तरह की चोरी करने वाले पहले भी कई वारदात कर चुके हैं। माना में हुई चोरी में पुलिस का दावा है कि इसमें किसी गिरोह का हाथ नहीं है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। माना टीआई भावेश गौतम ने बताया कि घटना स्थल के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।
कार या दूसरे वाहन से नकद, जेवर या अन्य सामान पार करने वाले रेकी करते हैं। बैंक से निकलने वाले, मार्केट के आसपास कार खड़ी करने वाले आदि पर नजर रखते हैं। जिनके पास रकम होता है, उसका पीछा करते हैं। इसके बाद मौका देखकर चोरी कर लेते हैं। इसके लिए एसिड से कार का शीशा तोड़ते हैं। कई बार लॉक भी खोल लेते हैं। माना में कारोबारी के वाहन से 2 लाख से अधिक पार हुए।
cg alert

डेढ़ घंटे में 2.22 लाख पार

बीरगांव का सब्जी कारोबारी टिंकू सैनी सब्जी खरीदने डूमरतराई थोक मंडी आया था। उसने अपनी बोलेरो पिकअप की सीट के नीचे 2 लाख 22 हजार रुपए रखा था। सब्जी मंडी के गेट नंबर 2 के पास गाड़ी खड़ी कर दिया। इसके बाद मंडी में सब्जी लेने चला गया। करीब डेढ़ घंटे बाद लौटा, तो उसकी गाड़ी का दरवाजा खुला मिला। सीट के नीचे रखे 2 लाख 22 हजार रुपए गायब थे। अज्ञात चोर गाड़ी का दरवाजा खोलकर नकदी ले भागे। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Raipur / CG Alert: सावधान! कार में गहने, मोबाइल या लैपटॉप रखते है, तो रहें अलर्ट… शीशा तोड़कर चोर कर रहें चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो