scriptBus Fare Hike in Chhattisgarh: बसों का सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत | Bus Fare Hike in CG: Bus operators double the fare in CG | Patrika News
रायपुर

Bus Fare Hike in Chhattisgarh: बसों का सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

Bus Fare Hike in Chhattisgarh: एक तरफ किराया नहीं बढ़ाने की मांग को लेकर बस संचालक प्रदेशभर में आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अघोषित रूप से प्रत्येक रुट में किलोमीटर के हिसाब से 10, 20 व 50 रुपए बढ़ा दिया है।

रायपुरJul 01, 2021 / 02:37 pm

Ashish Gupta

buses_fare_.jpg

Bus Fare Hike in Chhattisgarh: बसों का सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

रायपुर. Bus Fare Hike in Chhattisgarh: एक तरफ किराया नहीं बढ़ाने की मांग को लेकर बस संचालक प्रदेशभर में आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अघोषित रूप से प्रत्येक रुट में किलोमीटर के हिसाब से 10, 20 व 50 रुपए बढ़ा दिया है। किराया देने के बाद भी उन्हें टिकट तक नहीं दिया जा रहा है। यात्रियों द्वारा बढ़ा हुआ किराया नहीं देने की बात कहने पर कंडक्टर रास्ते में उतारने की धमकी देने लगते हैं। इस मामले में बस संचालक खुद को साफ बचाते हुए अधिक किराया वसूलने का ठीकरा एजेंटों पर फोड़ रहे हैं। पत्रिका टीम ने पंडरी बस स्टैंड से विभिन्न रूटों पर चलने वालों में सफर करने वाले यात्रियों की तकलीफों और किराए की पड़ताल की।
दृश्य- 1
पंडरी बस स्टैंड। समय दोपहर के डेढ़ बजे। परिसर में विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसें खड़ी थी। कुछ बसों अपने गंतव्य स्थल की रवाना हो रही थी। वहां बस पकडऩे के लिए जल्दी बाजी में आ रहे यात्रियों को एजेंट और दलाल आवाज लगा-लगाकर बैठा रहे थे। सिर्फ कहां जाना है पूछकर बैठा रहे थे। टिकट का किराया पूछने पर कोई जवाब नहीं दे रहे थे। बस में बैठने के बाद जब अधिक किराया ले रहे थे, तो कंडक्टर और यात्रियों के बीच विवाद भी हो रहा था। कुछ यात्री बस से उतरकर अन्य बस का इंतजार करते दिखे। पूछने पर बताया कि पहले भिलाई का किराया 30 रुपए लगता था, अब 50 रुपए लिया जा रहा है। यहां कई ऐसे एजेंट भी घूमते नजर आए जो किराया बढ़ाने का कारण अपने तर्कों से बताते नजर आए।

यह भी पढ़ें: COVID-19 संक्रमण कम होते ही हवाई यात्री बढ़े, दो सप्ताह में फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़ी

दृश्य-2
कालीबाड़ी से अभनपुर तक का किराया पहले 30 रुपए था, जो बस कंडक्टर द्वारा 50 रुपए तक लेते दिखे। बस में जो भी यात्री थे उनमें से किसी को भी टिकट नहीं दिया गया। टिकट मांगने पर कंडक्टर द्वारा बस से उतारने की धमकी दी जा रही थी। कुछ लोग चुप हो गए, तो कुछ लोग परिवहन अधिकारियों से शिकायत करने की भी बात कहने लगी। बस पहले से ही खचाखच भरी हुई थी। इसके बावजूद और लोगों को बैठाया जा रहा था। परिचालक से जब संख्या से अधिक सवारी बैठाने के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि हमें भी रोजी रोटी चलानी है। इसलिए सीट से ज्यादा सवारी बैठाना पड़ता है।
दृश्य-3
रायपुर स्थित पंडरी बस स्टैंड से कुम्हारी के बीच बस में सफर के दौरान यात्रियों से बातचीत के दौरान पता चला कि लॉकडाउन खुलने के बाद से किराया बढ़ा दिया गया है। पहले यहां तक का किराया 15 रुपए लिया जा रहा था। अब 30 रुपए लिया जा रहा है। कंडक्टर द्वारा से इस संबंध में पूछने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी देने फोन लगाया गया। लेकिन, किसी ने रिस्पांस तक नहीं मिला और कोई जांच करने तक नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें: रेलवे फिर से शुरू कर रहा कई स्पेशल ट्रेनें, आज से चलेगी गोंदिया-बरौनी, देखें डिटेल

कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों के संचालन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। बस संचालक नियमों को ताक पर रखकर 35 सीटर बस में 50 यात्रियों को बैठा रहे हंै। महिला, विकलांग, वरिष्ठ नागरिकों और वीआईपी के लिए कोई सीट तक आरक्षित नहीं की गई है। सेनेटाइजर और बिना मास्क पहने चालक-परिचालक से लेकर यात्रियों को बिठाया जा रहा है। वहीं सुरक्षा के लिए आपातकालीन निकासी, चालक-पचिालक एवं आपातकालीन नंबर और प्राथमिक उपचार तक के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बिना वर्दी पहने हुए चालक-परिचालकों द्वारा बसों का परिचालन किया जा रहा। साथ ही बसों से किराया सूची भी गायब है।

परिवहन आयुक्त टीके वर्मा ने कहा, परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों के किराए की जांच करने के लिए फिल्ड में जाकर छापामार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यात्रियों से पूछताछ करने और ज्यादा किराया वसूल करने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।
रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू ने कहा, टिकट बनाने के लिए ट्रैवल एजेंट को लाइसेंस बनाना जरूरी है। पूर्व में पुलिस की संयुक्त बैठक में बस स्टैंड में टिकट बनाने वालों को इस बात की हिदायत दी गई थी। आपने सूचना दी है, जल्द पुलिस अधिकारियों से चर्चा करके संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली ने कहा, हॉकरों व एजेंटों पर कार्रवाई करने के लिए हमने पुलिस को लिखा है। सूचना देने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। हमने किसी भी तरह का कोई शुल्क अभी नहीं बढ़ाया है। जो भी व्यक्ति तय से ज्यादा किराया ले रहा है। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए और हम उसका विरोध नहीं करेंगे।

Hindi News / Raipur / Bus Fare Hike in Chhattisgarh: बसों का सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

ट्रेंडिंग वीडियो