ऐसे हो रही ठगी
साइबर ठगों ने कई होटलों के नाम से नकली वेबसाइट बना रखा है। इसमें ऑनलाइन बुकिंग के लिए अपने मोबाइल नंबर देते हैं। जब ऑनलाइन बुकिंग करने लोग उस वेबसाइट में जाते हैं, तो उसमें दिए नंबरों पर कॉल करते हैं। इस दौरान साइबर ठग बुकिंग के लिए क्यूआर कोड या अपने बैंक खातों में एडवांस राशि जमा करवाते हैं। लोग आसानी से उनके बताए खातों में रकम जमा कर देते हैं। जब बुकिंग की रसीद मांगते हैं, तब फर्जीवाड़े का खुलासा होता है।
छुट्टियों में ज्यादा सक्रिय होते हैं
इस तरह की ठगी के कई लोग शिकार हो चुके हैं। स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी का सीजन होने के कारण अधिकांश लोग धार्मिक स्थल, टूरिस्ट प्लेस जाने के लिए प्लान करते हैँ। इस कारण इस सीजन में ऐसे साइबर ठग ज्यादा सक्रिय हैं।
भुगतान करने में सावधानी रखें
साइबर ठगी करने वाले अक्सर अपना तरीका बदलते रहते हैं। गर्मी की छुटि्टयां होने के कारण अधिकांश लोग बाहर का टूर प्लान करते हैं। इस दौरान होटल, लॉज की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए साइबर ठग सक्रिय हैं। इस तरह की कई शिकायतें आ चुकी हैं। लोगों को अधिकृत वेबसाइट, एजेंट या अन्य जरिए से बुकिंग करानी चाहिए। ऑनलाइन भुगतान करने से पहले अच्छी तरह जानकारी जुटा लें। इसके बाद ही राशि जमा करें। ठगी के शिकार हो जाएं, तो तत्काल साइबर सेल या टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।