स्टेशन प्रबंधन और रेलवे सुरक्षा अधिकारियों ने यह तय किया है कि अब स्टेशन परिसर में वाहनों की आवाजाही मनमानी तरीके से नहीं चलेगी। स्टेशन चौक वाले रास्ते और रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के सामने कार के लिए अलग और ऑटोवालों के लिए अलग लेन बनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही लंबे समय से कार पार्र्किंग में गाड़ी रखने वालों पर भी शिकंजा कसाना तय किया है। कार और ऑटो से यात्रियों को लेकर आने वाले वाहनों को स्टेशन के सामने छोड़कर वाहनों को रवाना कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था बनाने में तीन प्वाइंट पर जवानों की अलग-अलग ड्यूटी लगाना तय किया गया है।
रायपुर मॉडल स्टेशन में रोजाना 40 से 50 हजार यात्रियों की संख्या बढ़ी है। लेकिन मुख्य गेट के सामने कार पार्र्किंग में लाइन से खड़ी होने वाली कारों की जांच के लिए रेलवे के पास कोई सिस्टम नहीं है। जबकि पिछले दो सालों से यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देकर कार स्केनर मशीन का उपयोग किए जाने के प्लान की ही बातें चल रही हैं। सुरक्षा जवानों के हाथ में मशीन अभी तक नहीं मिल पाई है।
दिवाकर मिश्रा, पोस्ट प्रभारी, आरपीएफ
आरके बोर्झा, थाना प्रभारी जीआरपी
Click & Read More Chhattisgarh News.