भाजपा ने बहुत से राज्यों के अपने नए प्रभारी नियुक्त किए हैं। बिहार में विनोद तावडे को प्रभारी बनाया गया, जबकि हरीश द्विवेदी को सह प्रभारी बनाया गया। जिस तरह ओम माथुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाए गए, नितिन नवीन सह प्रभारी बने रहेंगे। हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव, झारखंड के लक्ष्मीकांत बाजपेई, केरल के प्रकाश जावड़ेकर, मध्यप्रदेश के मुरलीधर राव, पंजाब के विजय रुपाणी, तेलंगाना के तरुण चुग, राजस्थान के अरुण सिंह, त्रिपुरा के महेश शर्मा और पश्चिम बंगाल के मंगल पांडे प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं, पूरे उत्तर-पूर्व राज्यों का संयोजक संबित पात्रा को बनाया गया।
जो काम करेगा उसी का भविष्य भाजपा में
छत्तीसगढ़ की हालही में पूर्व प्रभारी बनी डी पुरंदेश्वरी से मीडिया ने पूछा था कि जो पुराने कार्यकर्ता है या जो अपनी जगह पर बने हुए हैं और निष्क्रिय हैं, उनका क्या होगा तो इस पर डी पुरंदेश्वरी ने साफ कहा कि 2 दिनों की बैठक और बातचीत में यह साफ हो चुका है कि काम करना होगा और जो काम करेगा उसे अपना भविष्य इस पार्टी में दिखेगा। नितिन नवीन ने बताया कि पुराने नेताओं के अनुभव के साथ नई लीडरशिप को भी मौका दिया जाएगा। इन बयानों के आधार पर देखें तो डी पुरंदेश्वरी को शायद पता था की नए प्रभार किसको मिलने वाले है। अभी तक भाजपा डी पुरंदेश्वरी के पद को लेकर किसी भी तरह का कोई खबर बाहर नहीं आया था लेकिन आगामी बैठक में हो सकता है की डी पुरंदेश्वरी को नए प्रभार सौंप दिए जाए।