कई ग्रुप हैं सक्रिय राजधानी में स्टंटबाजी करने वाले कई ग्रुप सक्रिय हैं। समता कॉलोनी, कचना, नवा रायपुर में कुछ स्टूडेंट्स ग्रुप बनाकर बाइक राइडिंग करते हैं। इस दौरान स्टंटबाजी करते हैं। तेज रफ्तार से चलाते हैं। भिलाई में प्रोफेशनल बाइक स्टंटबाजी करने वाले भी हैं। वे किसी आयोजन या प्रतियोगिता में ही स्टंटबाजी करते हैं।
2 लाख से ज्यादा की बाइक स्टंटबाजी करने वाले केटीएम, यामाहा जैसी 2 – 3 लाख की बाइक का इस्तेमाल करते हैं। इससे महंगी बाइक भी हैं। कई स्टंटबाज ऐसे भी हैं, जो सेकंडहैंड महंगी बाइक को खरीदकर मॉडीफाइड कराते हैं। इससे केवल स्टंटबाजी करते हैं।
नवा रायपुर में स्टंटबाजी करने वाले गिरफ्तार नवा रायपुर में रविवार को स्टंटबाजी करने वाले चार बाइक राइडरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। मधु बघेल, बीरा रेड्डी परशुराम, सुधीर धृतलहरे, मुकेश चंद्राकर रविवार को सेंध तालाब के पास, परसदा क्रिकेट स्टेडियम के सामने, ग्राम छतौना के शमशानघाट के सामने और सीबीडी बिल्डिंग के सामने बाइक चलाते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे। राखी और मंदिरहसौद पुलिस ने चारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। उनकी बाइक भी जब्त कर ली। चारों के पास एक्सट्रीम, जीटीआर, केटीएम, यामहा एमटी जैसी बाइक थी। पुलिस ने चारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बाइक चलाते हुए स्टंटबाजी करने वाले खुद की जान को खतरे में तो डालते ही हैं, साथ में सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी उनसे खतरा होता है। स्टंटबाजी करने वालों के चलते कई बार सड़क हादसे भी हुए हैं। सभी थानेदारों को स्टंटबाजी करते हुए दूसरों के जान को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।