scriptकर्मचारियों की चेतावनी को नजरअंदाज कर डैम में सेल्फी लेने गया था युवक, फिसलकर गिरा नीचे | bango dam Young Man Fell In Bango Dam when Taking Selfie | Patrika News
रायपुर

कर्मचारियों की चेतावनी को नजरअंदाज कर डैम में सेल्फी लेने गया था युवक, फिसलकर गिरा नीचे

कोरबा में बांगो डैम के गेट नंबर 4 में सेल्फी लेते हुए एक युवक गिर गया। सोमवार को डैम में गिरे युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

रायपुरAug 24, 2022 / 02:04 pm

Mansee Sahu

dam.jpg

कोरबा। सेल्फी का प्रचलन युवाओं के मौत का कारण बन रहा है। दिनों दिन ऐसी दुर्घटना के तादाद में वृद्धि हो रही है। ताज़ा मामला कोरबा के बांगो डैम का है जहां एक युवक डैम के पास सेल्फी लेते हुए गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना को अभी तक 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चूका है फिर भी रेस्क्यू टीम युवक की लाश अब तक ढूंढ नहीं पाई है। कोरबा रेस्क्यू टीम की मदद के लिए NDRF की बिलासपुर टीम को बुलाया गया है। इसलिए फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। डैम में बह गए युवक का नाम अमित कुमार (24 वर्ष) है, जो जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह का रहने वाला है।

संबंधित खबरें

सूचना मिलते ही बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। फिलहाल युवक के परिजन जांजगीर-चांपा जिले से बांगो डैम पहुंच गए हैं। अमित जांजगीर-चांपा जिले के एक ऑनलाइन शॉप में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। वो सोमवार को कटघोरा के आसपास सामान छोड़ने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान वो बांगो डैम घूमने के लिए चला आया।

डैम के ऊपर खड़े होकर जब वो सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तब उसे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने ऐसा करने से मना भी किया था, लेकिन इसके बावजूद उसने किसी की नहीं सुनी। आखिरकार सेल्फी लेने की कोशिश में वो नीचे गिर ही गया और तेज बहाव में बहने लगा। वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और बांगो थाना पुलिस को दी।

बांगो थाना प्रभारी आशीष सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। गोताखोरों ने डैम में युवक की तलाश शुरू की। अब बिलासपुर से आई एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। युवक की बाइक डैम के ऊपर मिली है। गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई, फिलहाल वे पहुंचे हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

Hindi News / Raipur / कर्मचारियों की चेतावनी को नजरअंदाज कर डैम में सेल्फी लेने गया था युवक, फिसलकर गिरा नीचे

ट्रेंडिंग वीडियो