scriptRaipur News:आयुष विवि ने दीक्षांत समारोह में खर्च किए 2.28 करोड़, जबकि प्रबंधन ने दी थी 1.10 करोड़ की स्वीकृति | Ayush University spent 2.28 crores on convocation | Patrika News
रायपुर

Raipur News:आयुष विवि ने दीक्षांत समारोह में खर्च किए 2.28 करोड़, जबकि प्रबंधन ने दी थी 1.10 करोड़ की स्वीकृति

Raipur News: कुलपति फंड नहीं होने की बात कहकर दीक्षांत से किनारे कर दिए। तब उनका कहना था कि समारोह में कम से कम 50 लाख रुपए खर्च आता है। यहां तो तब के अनुमान से लगभग 5 गुना खर्च कर डाला गया।

रायपुरJan 01, 2025 / 08:04 am

Love Sonkar

Raipur News

Raipur News

Raipur News@पीलूराम साहू: नवा रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने हाल ही में हुए दीक्षांत समारोह में 2.28 करोड़ रुपए फूंक डाले। टेंट, पंडाल व कुर्सी में 1.20 करोड़ व लाइटिंग में ही 70 लाख रुपए बहा डाले। ये पैसे छात्रों से मिली फीस के हैं, जिन्हें पानी की तरह बहाया गया। दीक्षांत समारोह के लिए राज्य सरकार कोई फंड नहीं देती। फिर भी हमेशा फंड का रोना रोने वाले विवि ने प्रबंधन बोर्ड की स्वीकृत फंड से दोगुना से ज्यादा खर्च कर डाला। बोर्ड ने दीक्षांत के लिए 1.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। समारोह में 33 छात्रों को गोल्ड मेडल व 6 छात्रों को एमसीएच की डिग्री दी गई।
यह भी पढ़ें: Dhan Kharidi: केन्द्रों में 32 दिन में 902 करोड़ की हुई धान खरीदी, अब 22 दिन और होगी खरीदी

पत्रिका ने पहले भी दीक्षांत के लिए डोम बनाने पर सवाल उठाए थे। दरअसल विवि के स्थापना को 15 साल पूरे हो चुके हैं और 26 अक्टूबर को तीसरा दीक्षांत हुआ। पहले के कुलपति फंड नहीं होने की बात कहकर दीक्षांत से किनारे कर दिए। तब उनका कहना था कि समारोह में कम से कम 50 लाख रुपए खर्च आता है। यहां तो तब के अनुमान से लगभग 5 गुना खर्च कर डाला गया। डोम पीडब्ल्यूडी ने बनाया और उन्होंने इसके लिए 98 लाख का प्रस्ताव दिया था। कार्यक्रम होते ही डोम को उखाड़ दिया गया।
यानी दीक्षांत समारोह रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में करवाया जा सकता था। पहले के दो दीक्षांत रविवि के प्रेक्षागृह व पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुए हैं। जानकारों के अनुसार इसमें खर्च भी कम होता। पत्रिका को जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें विभिन्न मद में हुए खर्च का एक-एक ब्यौरा है। कुर्सी, पोडियम व अन्य कार्य पर 668038 रुपए, फायर स्प्रे कार्य पर 201050 व टेंट, पंडाल व अन्य कार्य पर एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 450 समेत एक करोड़ 19 लाख 48 हजार 538 रुपए खर्च किया गया।

डक्टेबल व एसी पर 21 लाख लाइट पर 12 लाख खर्च किए

दीक्षांत को भव्य बनाने के लिए आलीशान डोम बनाया गया था। इसमें डक्टेबल व एसी पर ही 2086028 रुपए खर्च कर डाले। लाइट पर भी पानी की तरह पैसा बहाया गया और इसमें 1141767 रुपए, कॉपर प्लेट व अर्थिंग सिस्टम पर 1114152 रुपए, एलईडी वॉल स्क्रीन पर 1141730 रुपए, लाउड स्पीकर व साउंड सिस्टम पर 897984 रुपए तथा वर्किंग लाइट 10 दिन के लिए 591423 रुपए समेत 6973084 रुपए खर्च हुआ। गोल्ड मेडल पर 216810, नेटवर्किंग पर 59 हजार, लेदर फाइल पर 77880 रुपए खर्च किया गया।

5 लाख का लंच किया मेहमानों ने, गिफ्ट आइटम 5 लाख का

कुछ घंटे के दीक्षांत में मेहमानों ने 476100 रुपए का लंच किया। गिफ्ट आइटम पर 278100 रुपए, वेशभूषा व क्लॉथ पर 316112 रुपए, मोमेंटो पर 287100, वीआईपी के लिए स्नैक्स पर 136500, आमंत्रण पत्र पर 287865, रूचि की अभिव्यक्ति आठ फैक्टर पर 1071144 व वीवीआईपी चेयर पर 29500 रुपए खर्च हुआ। यही नहीं एडवांस में 6 लाख 461 रुपए खर्च किया गया। इस तरह दीक्षांत में दो करोड़ 27 लाख 58 हजार 194 रुपए खर्च हुआ।

समारोह में विभिन्न मद में खर्च इस तरह

मद राशि रुपए में
टेंट पंडाल, कुर्सी, पोडियम व अन्य कार्य 11948538

लाइट, एलईडी स्क्रीन व लाउड स्पीकर व अन्य 6973084
गोल्ड मेडल, लंच, मोमेंटो, रूचि की अभिव्यक्ति व अन्य 3236111
कुल 22758194

हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश सिन्हा ने कहा दीक्षांत समारोह के लिए विवि के प्रबंधन बोर्ड ने जरूरी फंड मंजूर किया था। समारोह में कम ज्यादा खर्च हाेने की संभावना रहती है।

Hindi News / Raipur / Raipur News:आयुष विवि ने दीक्षांत समारोह में खर्च किए 2.28 करोड़, जबकि प्रबंधन ने दी थी 1.10 करोड़ की स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो