झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश ! घुटनों के दर्द का फर्जी इलाज कर लूटा लाखों रुपए, ऐसे खुला राज….
कालीबाड़ी चौक में आधी सड़क पर कब्जा शहर में अतिक्रमण के कारण दिक्कत तो है ही वहीं शहर की सड़कों व चौराहों पर अवैध ऑटो स्टैंड ने और भी परेशानी बढ़ा दी है। ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ही वाहन लगाकर घंटों ग्राहकों को आवाज लगाया जाता है। इससे सड़क पर जाम लग जाता है।
शास्त्री चौक पर पेट्रोल डलवाने वालों से करते विवाद (फोटो) शास्त्री चौंक पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने आधी सड़क ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने अवैध रूप से वाहन स्टैंड बना लिया है। ऑटो चालक सड़क किनारे अवैध रूप से ऑटो खडा कर रहे हैं। इससे पल-पल जाम की स्थिति बनी रहती है। आए दिन यहां ऑटो खड़ा करने को लेकर कई विवाद भी होता है। यहीं टाउन हाल और कलेक्ट्रेट गार्डन तक सड़क में अवैध रूप से ऑटो का कब्जा रहता है।
बुजुर्गों के लिए खुशखबरी ! अब स्वास्थ्य कर्मी बीमारों की घर जाकर करेंगे इलाज, ये सुविधाएं भी मिलेंगी…
आंबेडकर चौक में एंबुलेंस को भी जगह नहीं ऑटो चालकों ने आंबेडकर अस्पताल चौक में सड़क पर अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बना लिया है। वे यहां मनमानी करते हुए ऑटो खड़ा करते हैं। यहां से दिन भर एंबुलेंस मरीजों को लाती ले जाती हैं। कई बार सवारियों के इंतजार में ऑटो चालक सड़क पर सवारियों के इंतजार में जाम की स्थिति बना देते हैं।
पुलिस अधिकारियों को अघोषित ऑटो स्टैंड पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने को निर्देश दिया गया है। ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिन्हांकित करने को भी कहा गया है।
– डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर