स्कूल शिक्षा विभाग के नोडलों ने बताया कि जिन स्कूलों में लॉटरी निकल चुकी है। वहां सीट की अपेक्षा 30 गुना ज्यादा आवेदन आए थे। (Atmanand School) ज्यादा आवेदन आने के बाद स्कूलों ने दस्तावेजों की जांच करके अपने-अपने स्तर पर लॉटरी निकाली। लॉटरी में जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई, उन्हें मैसेज भेजकर दो दिन के अंदर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी जो सीट रिक्त रह गई है। उन सीटों की जानकारी नोडलों ने अधीनस्थों से मांगी है।
इन स्कूलों में आए इतने आवेदन बीपी पुजारी स्कूल 461 आरडी तिवारी स्कूल 1500 बिन्नी बाई सोनकर स्कूल 722 निवेदिता स्कूल 574 शहीद स्मारक स्कूल 941
सभी स्कूलों की लॉटरी के बाद सबमिट होगी जानकारी स्कूलों के प्राचार्यों ने बताया, निर्देश मिलने के बाद सभी कक्षाओं की रिक्त सीटों का आंकलन किया जा रहा है। रिक्त सीटों की जानकारी सभी आत्मानंद स्कूलों की लॉटरी निकलने के बाद सबमिट की जाएगी। (Atmanand School 2023) नोडल जानकारी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद स्कूलों की समिति से चर्चा होगी और उसके बाद रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया पैटर्न का खुलासा होगा।
आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया स्कूलवार जारी है। दो दिन पूर्व पांच सरकारी स्कूलों को आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में तब्दील किया गया है। (Atmanand School form) इन स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन अपलोड करने और रिक्त सीटों का ब्यौरा भेजने का निर्देश दिया है।
– आरएल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर