scriptडोंगरगढ़ में Vande Bharat Express ट्रेन के ठहराव को मिली मंजूरी, सांसद संतोष पांडेय ने बड़ी खुशखबरी | Approval given for stoppage of Vande Bharat Express train in Dongargar | Patrika News
रायपुर

डोंगरगढ़ में Vande Bharat Express ट्रेन के ठहराव को मिली मंजूरी, सांसद संतोष पांडेय ने बड़ी खुशखबरी

CG Vande Bharat Express: बता दें कि अब तक वंदेभारत का ठहराव रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया में ही होता था। डोंगरगढ़ स्टेशन में ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद पांडेय ने रेल मंत्री अश्वनी वैषणव को पत्र लिखकर मांग की थी..

रायपुरMar 04, 2024 / 06:21 pm

चंदू निर्मलकर

vande_bharat.jpg
CG Vande Bharat Express: छत्तीसगढ़वासियों को सांसद संतोष पांडेय ने बड़ी खुशखबरी दी है। सांसद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव डोंगरगढ़ भी रहेगा। (Vande Bharat Express dongargarh ) बता दें कि अब तक वंदेभारत का ठहराव रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया में ही होता था। डोंगरगढ़ स्टेशन में ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद पांडेय ने रेल मंत्री अश्वनी वैषणव को पत्र लिखकर मांग की थी, जिसके बाद मुहर लगाते हुए ठहराव की मंजूरी दी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

कुत्ते की बहादुरी के आगे तेंदुए की हो गई सिट्टीपिट्टी गुम, ऐसे बचाई बछड़ों की जान…जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश


बता दें कि डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। दर्शन के लिए सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बलिक दूसरे राज्य के लोग भी पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद पांडेय ने मंत्री को पत्र लिखकर इन स्थितियों से अवगत कराया। वहीं पत्र मिलने के बाद मंत्री अश्वनी वैषणव ने डोगरगढ़ में वंदेभारत ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें

RTE Admission 2024: निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन हुआ शुरू, अभ्यार्थी इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई,फटाफट देखिए Details

अब रेल मंत्रालय का प्राप्त होने के बाद सांसद पांडेय ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं दी है। सांसद ने बताया है कि गत माह संपन्न हुए बजट सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मां बम्लेश्वरी की धरा डोंगरगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए निरंतर निवेदन किया था।
https://twitter.com/PMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Raipur / डोंगरगढ़ में Vande Bharat Express ट्रेन के ठहराव को मिली मंजूरी, सांसद संतोष पांडेय ने बड़ी खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो