राज्य में हो रहा धार्मिक स्थलों का विकास
राजधानी के करीब चंदखुरी में कौशल्या माता का मंदिर है। जो कि सिर्फ देशभर में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अकेला मंदिर है। यहां पर भगवान श्रीराम के बाल्य रूप के भी दर्शन कराने कराने के लिए आकर्षक स्वरूप दिया गया है। दूधाधारी मठ के राजेश्री महंत रामसुंदर दास कहते हैं- धार्मिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। कौशल्या माता का मंदिर आज आस्था का केंद्र बनने के साथ ही आकर्षक झलक बिखेर रही है।
माता का जन्म स्थल छत्तीसगढ़ का, इसमें कोई संदेह नहीं
महंत रामसुंदर दास कहते हैं कि भगवान श्रीराम के जीवन का एक लंबा समय करीब 10 साल यहां बीता था। परंतु कौशल्या माता का जन्म किस तिथि में हुआ था, इसका उल्लेख नहीं मिलता। इसलिए हम यह प्रयास कर रहे हैं कि कौशल्या माता की जन्मतिथि तय हो और छत्तीसगढ़ की धर्मप्रेमी जनता उस तिथि पर माता कौशल्या का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाए ।
माता कौशल्या मंदिर रायपुर से 27 किमी दूर है, जो काफी प्राचीन है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में सोमवंशी राजाओं ने करवाया था। 1973 में मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था। राज्य सरकार भगवान श्रीराम के जीवन की झलकियों को दर्शाने के लिए रामवनगमन पथ प्रोजेक्ट पर काम कर ही है, जो राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देगा। इस प्रोजेक्ट के तहत राम वनवास काल से संबंधित 75 स्थानों को एक नए पर्यटन सर्किट के रूप में जोड़ा जा रहा है। ताकि लोग भगवान श्रीराम की जीवन यात्रा को करीब से देख और समझ सकें।