scriptAIIMS ने दी 3 मासूमों को दी नई जिंदगी… बोलने और सुनने की बिमारी को किया ठीक | AIIMS gave new life 3 children,Cured problem of speaking and hearing | Patrika News
रायपुर

AIIMS ने दी 3 मासूमों को दी नई जिंदगी… बोलने और सुनने की बिमारी को किया ठीक

AIIMS Hospital : एम्स के ईएनटी विभाग में तीन मूकबधिर बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट की मदद से जीवन की नई ऊर्जा प्रदान की गई है।

रायपुरDec 26, 2023 / 03:19 pm

Kanakdurga jha

aiims_hj.jpg
Raipur AIIMS Hospital : एम्स के ईएनटी विभाग में तीन मूकबधिर बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट की मदद से जीवन की नई ऊर्जा प्रदान की गई है। कोरिया जिले की 7 वर्षीय बालिका को कॉक्लियर इंप्लांट किया गया। बच्ची के पिता किराना दुकान चलाते हैं। बच्ची शुरू से सुनने और बोलने में असमर्थ थी।
यह भी पढ़ें

MBBS Syllabus : एमबीबीएस के सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव.. इन विषयों पर अब फाइनल ईयर में होगी पढ़ाई, आदेश जारी



AIIMS Hospital : बच्ची का चेकअप करने के बाद विशेषज्ञों ने इंप्लांट का निश्चय किया। इसी प्रकार बलौदा बाजार के दो वर्षीय बालक और रायपुर की पांच वर्षीय बालिका को भी हाल ही में कॉक्लियर इंप्लांट किया गया। यह सभी बच्चे बोलने और सुनने में असमर्थ थे जिससे उनके अभिभावकों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।

Hindi News / Raipur / AIIMS ने दी 3 मासूमों को दी नई जिंदगी… बोलने और सुनने की बिमारी को किया ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो