ACB इंडिया और स्वास्तिक पावर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोरबा में 135 लोगों की टीम कर रही है छापेमारी
* एसईसीएल (SECL) के कर्मचारियों की जगह निजी कंपनी के मजदूर तौल रहे थे कोयला (Korba Coal)
* छापेमारी के दौरान पकड़ाई 52 गाडिय़ां, कांटाघर सहित कोलवाशरी (Coal washery) सील
ACB इंडिया और स्वास्तिक पावर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोरबा में 135 लोगों की टीम कर रही है छापेमारी
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा कोरबा में कोयले (coal) के परिवहन और कोल वाशरी (coal washery) की जांच के लिए अचानक की गई छापेमारी में घोर अनियमिताएं सामने आई हैं। इस छापेमारी में छत्तीसगढ़ और हरियाणा के एक बहुचर्चित मीडिया समूह द्वारा संचालित एसीबी इंडिया (ACB INDIA Limited) के खिलाफ अनियमितताओं के ठोस सुबूत मिले है। इस छापेमारी में बिना ट्रांजिट के कोयला परिवहन (Coal transportation) करते भारी संख्या में वाहन पकड़े गए हैं।
दोपहर तीन बजे तक अलग अलग स्थानों से 52 गाडिय़ों को पकड़ा गया था। चाकाबुड़ा स्थित कोल वाशरी (coal washery) से बिना ट्रांजिट पास रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन करते कई गाडिय़ों को पकड़ा गया। टीम ने चाकाबुड़ा वाशरी के कांटाघर को भी सील कर दिया है। गौरतलब है कि कोरबा में 9 कोल वाशरीज है, जिनमें से 7 एक ही कंपनी की हैं, लेकिन यह सभी अलग अलग नामों से जानी जाती हैं।
साथ ही कनबेरी के स्वास्तिक पॉवर (Swastik Power and Mineral Resources Private Limited ) में भी छापेमारी हुई है। जिस टीम द्वारा यह कारवाई की जा रही है, उसमें 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अलग-अलग विभागों के दो दर्जन अधिकारी शामिल हैं। समाचार दिए जाने तक राज्य सरकार (state government) की उडऩ़दस्ता टीम ने भी प्रशासन के साथ मिलकर दीपका खदान (Dipka coal mine) के 16 नंबर कांटे को सील कर दिया है।
खनन, राजस्व और पर्यावरण की संयुक्त टीम की छापेमारी कोयले की खदानों (Coal mine) में हो रहे घोटालों की शिकायत पर जांच करने शनिवार को माइनिंग, राजस्व और पर्यावरण विभाग (Environment Department) की टीम शनिवार को गेवरा दीपका (Korba gevra dipka) पहुंची। टीम उस वक्त अवाक रह गई, जब साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (SECL) के दीपका खदान (dipka mine) के कांटाघर पर एसईसीएल के कर्मचारियों की जगह निजी कंपनी के मजदूर कोयला तौलते पकडे गए। उनके पास से कोयला परिवहन के लिए जरूरी ट्रांजिट पास भी मिला।
गेवरा दीपका (Dipka coal mine) में सुबह 11 बजे से चालू हुई टीम की कार्रवाई देर शाम तक जारी है। टीम ने कोयला परिवहन से संबंधित कई गड़बडिय़ों को पकड़ा है। सबूत जुटाकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। कुसमुंडा खदान से भी निजी कंपनी को कोयला परिवहन करने वाली गाडिय़़ों को रोका गया है। गाडिय़ों को पहले कुसमुंंडा खदान (Kusmunda mine) में खड़ा किया। जगह की कमी पडऩे पर कुसमुंडा हेलीपेड पर गाडिय़ां खड़ी की गई हैं।
स्वास्तिक का नलकूप सील टीम ने कनबेरी स्थित स्वास्तिक पॉवर में भी छापामार कार्रवाई की। एक नलकूप को सील कर दिया है। जानकारी दी गई कि विविध कोलवाशरियो में स्टाक परीक्षण भी किया जा रहा है। टीम में खनिज विभाग (Mineral department) के 12, राजस्व विभाग (Revenue Department) के 17, पर्यावरण संरक्षण मंडल (Environmental protection board) के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।
कार्रवाई में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग (Industrial health and safety department) को भी शामिल किया गया है। कार्रवाई का नेतृत्व माइनिंग के ज्वाइंट डायरेक्टर महेश बाबू कर रहे हैं। टीम पर्यावरण के मानक, कोयले के भंडारण की क्षमता, जल उपयोगिता और खनिज नियमों के पालन की जांच कर रही है।
कोरबा कलेक्टर किरण कौशल का कहना है – यह कार्रवाई निरंतर जारी है हम देर रात तक बताने की स्थिति में होंगे की क्याक्षक्या अनियमितताएं मिली है ।
कोरबा एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा का कहना है – कार्रवाई के लिए सुरक्षा मांगी गई थी। टीम को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कार्रवाई चल रही है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / ACB इंडिया और स्वास्तिक पावर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोरबा में 135 लोगों की टीम कर रही है छापेमारी