CG News: पुलिस थाने के सामने होटल में चल रहा था ये अवैध धंधा, महिला रंगे हाथों पकड़ाई मेडिकल बिल पास कराने मांगी मोटी रकम
इसी तरह रायगढ़ जिले के ग्राम खम्हार स्थित शासकीय स्कूल में पदस्थ
शिक्षक से 4 लाख रुपए का मेडिकल बिल पास करने के एवज में लिपिक ओमप्रकाश नवरतन ने 25000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पेंड्रा जनपद पंचायत लोकपाल वेद पांडेय ने तालाब खुदाई मामले की जांच पूरी कर नस्तीबध्द करने के एवज में प्रोग्राम ऑफिसर से 25000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर एसीबी ने रिश्वत की रकम के साथ आरोपी वेद पांडेय को गिरफ्तार किया।
1 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं एक अन्य
मामले में कबीरधाम जिले के बोड़ला तहसील स्थित ग्राम कुकरापानी की सरपंच से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एसीबी ने गिरफ्तार किया।
आरोपी ने आंगनबाडी़ भवन के लिए राशि जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पास से रिश्वत की रकम बरामद की गई है। उक्त सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धारा के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।