scriptऐसा गांव जहां 50 से अधिक महिलाएं टॉर्च,डंडा लेकर सीटी बजाते नशेडिय़ों को सिखा रहीं सबक, अब पुरुष भी साथ देने लगे | A village where more than 50 women were teaching a lesson to drug addi | Patrika News
रायपुर

ऐसा गांव जहां 50 से अधिक महिलाएं टॉर्च,डंडा लेकर सीटी बजाते नशेडिय़ों को सिखा रहीं सबक, अब पुरुष भी साथ देने लगे

पझरापाली को नशामुक्त करने महिलाएं शराब व्यापार करने वालों पर दिखा रही सख्ती

रायपुरMay 04, 2023 / 03:22 pm

Anupam Pandey

ऐसा गांव जहां 50  से अधिक महिलाएं टॉर्च,डंडा लेकर सीटी बजाते नशेडिय़ों को सिखा रहीं सबक, अब पुरुष भी साथ देने लगे

ऐसा गांव जहां 50 से अधिक महिलाएं टॉर्च,डंडा लेकर सीटी बजाते नशेडिय़ों को सिखा रहीं सबक, अब पुरुष भी साथ देने लगे

सरायपाली. ग्राम पंचायत पझरापाली में महिलाओं ने गांव को नशा मुक्त करने बुढ़ादेव नशामुक्ति अभियान समिति का गठन किया है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा था। गांव के कई परिवार के सदस्य नशे की चपेट में आ गए थे। गांव में अशांति भी फैल रही थी और कई तरह की वारदात भी हो रही थी। महिलाओं ने इन सभी समस्याओं पर मंथन करते हुए गांव को नशा मुक्त करने एक समिति का गठन किया है। इस समिति के सदस्य महिला टोली शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश देती है। महिला टोली ने गांव में अवैध शराब का व्यापार करने वालों के ठेला.गुमटियों को ध्वस्त किया और प्रतिदिन शाम होते ही ग्राम की हर घर की महिलाएं टोलियां बनाकर अपने हाथों में टार्च, डंडा और सीटियां बजाती हुई सक्रिय प्रहरी महिला कमांडो का जिम्मा स्वयं संभाल रही हैं। कुछ महीनों से महिलाओं की सक्रिय टीम के चलते गांव में शराब की बिक्री नगण्य हो गई है। लोगों के व्यवहार में परिवर्तन आया है। अब पुरुष वर्ग भी महिलाओं की नशा मुक्त अभियान का सहयोग करने लगे हैं और शराब से दूरियां बना ली है। नशा मुक्ति अभियान की दिशा में समिति गठन करने वाले महिला पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से संरक्षक रुकमणी नागए अध्यक्ष सरस्वती गढ़तिया, उपाध्यक्ष मोहनमोती जगत, सचिव गणेशी नेताम, सहसचिव लतेश्विनी जगत, हेमलता नाग संगठन मंत्री, कांतिबाई सिदार, जेमाबाई नाग सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

Hindi News / Raipur / ऐसा गांव जहां 50 से अधिक महिलाएं टॉर्च,डंडा लेकर सीटी बजाते नशेडिय़ों को सिखा रहीं सबक, अब पुरुष भी साथ देने लगे

ट्रेंडिंग वीडियो