रायपुर

CG Accident: ट्रक की चपेट में आया 5 साल का मासूम, मौके पर हुई मौत

CG Accident: सड़क हादसे में आम जानों को जान गवानी पड़ रही हैं। ग्राम बिलाड़ी के पास रेत ढो रहे एक तेज रफ़्तार हाईवा क्रमांक सीजी-04/पी/ 1028 की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की जान ले ली।

रायपुरJan 25, 2025 / 10:07 am

Love Sonkar

CG Accident: बिना सड़क चौड़ीकरण तिल्दा क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करना आम जनों के लिए मौत की कुआं साबित हो रहा है। तिल्दा सिमगा और खरोरा मार्ग मे हर दिन छोटी बड़े सड़क हादसा हो रहे हैं और लगभग हर ह़ते सड़क हादसे में आम जानों को जान गवानी पड़ रही हैं। ग्राम बिलाड़ी के पास रेत ढो रहे एक तेज रफ़्तार हाईवा क्रमांक सीजी-04/पी/ 1028 की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की जान ले ली।
यह भी पढ़ें: CG News: चलते ट्रक का टायर फटने से लगी भीषण आग, घंटों तक मची रही अफरा-तफरी

बताया गया कि ग्राम बिलाड़ी निवासी लगभग 5 वर्षीय बालक मयंक यदु सड़क पार करते हाईवा वाहन की चपेट आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद गुस्सा, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। साथ ही घटनास्थल पर पुलिस भारी संया में बल एवं तहसीलदार भी पहुंच चुके थे। ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग कर प्रदर्शन करने लगे जो प्रशासन की सहमति पर शांत हुए।

Hindi News / Raipur / CG Accident: ट्रक की चपेट में आया 5 साल का मासूम, मौके पर हुई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.