scriptकेंद्रीय गृह मंत्रालय की योजना के तहत 440 स्टूडेंट्स ले रहे स्पेशल पुलिस कैडेट की ट्रेनिंग, करेंगे ये काम | 440 students are under special police training by Union Home Ministry | Patrika News
रायपुर

केंद्रीय गृह मंत्रालय की योजना के तहत 440 स्टूडेंट्स ले रहे स्पेशल पुलिस कैडेट की ट्रेनिंग, करेंगे ये काम

* केंद्रीय गृह मंत्रालय की स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट योजना के तहत चयन। * 5 स्कूलों के छात्रों को ट्रेनिंग दे रहे पुलिसकर्मी।

रायपुरJan 07, 2020 / 08:50 pm

CG Desk

training.jpg
रायपुर । अपराध नियंत्रित करने के लिए पुलिस महकमे के अधिकारी स्कूली छात्रों को स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे है। ट्रेनिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा छात्रों को आत्मरक्षा और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले चरण में रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने 8वीं और 9वीं के 440 कैडेट का चयन किया है। इन कैडेट्स को ट्रेनिंग देकर सोशल पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। अफसरों का कहना है कि कैडेट्स ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ आपराधिक मामलों को सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट योजना के तहत प्रयोग
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2018 में राज्य सरकार को स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट योजना के तहत छात्रों का चयनित कर उन्हें ट्रेङ्क्षनग देने का निर्देश दिया था। निर्देश के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के दिल्ली मुख्यालय ने योजना को धरातल पर उतारने के लिए एक किताब प्रकाशित की है। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के अधिकारियों ने केंद्र सरकर के निर्देश पर 31 जुलाई 2018 को प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को योजना का क्रियान्वन करने के निर्देश दिए।

इन स्कूलों के छात्रों का चयन
योजना के तहत मोवा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोवा, दलदल सिवनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रविग्राम स्थित जेआर नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर स्थित जे.एन.पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और संतोषी नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का चयन हुआ है। इन छात्रों को ट्रेनिंग देने वाले आरक्षक लोकेश कुमार वर्मा और डेविड प्रकाश लोनिया चंदखुरी स्थित पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण लेने के बाद चयनित हुए है।

इस तरह दी जाएगी ट्रेनिंग
कैडेट्स को इनडोर क्लास और आउटडोर क्लास में ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें अपराध की रोकथाम के लिए सामुदायिक पुलिसिंग, सड़क सुरक्षा, सामाजिक बुराइयों से जंग, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही सहनशीलता, टीम भावना, बुजुर्गों का आदर, असहाय के प्रति सहानुभूति और अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बैच और डे्रस भी मुहैय्या करवाया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कैडेट योजना के तहत राजधानी के 5 स्कूलों के छात्रों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्स की इंडोर और आउटडोर क्लास लगाकर पुलिसिंग की प्रक्रिया और कुरीतियों को दूर करने का पैटर्न सिखा रहे हैं।
सी.पी. तिवारी, आरआई

Hindi News / Raipur / केंद्रीय गृह मंत्रालय की योजना के तहत 440 स्टूडेंट्स ले रहे स्पेशल पुलिस कैडेट की ट्रेनिंग, करेंगे ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो