ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के नाम पर आप खरीद रहे हैं नकली सामान, हर महीने 30 करोड़ का कारोबार
संभव है कि सरकार उस दिन एरियर्स की घोषणा करे या चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर राज्य स्थापना दिवस के पहले भी घोषणा संभव है। गौरतलब है कि डॉ. रमन सरकार में कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का लाभ 6 किस्तों में देने का फैसला हुआ था। पहली किस्त उनके शासनकाल में जारी हुई थी, दूसरी वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के। अब भूपेश सरकार को तीसरी किस्त जारी करनी है।ऐसे समझें बजट का गठित
पहला विकल्प- 7वें वेतनमान का एरियर्स
सरकार पर भार- 275 से 300 करोड़ रुपए
अगर, सरकार 7वें वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किस्त जारी करती है तो उसका लाभ सीधे 5,14,087 कर्मचारियों को मिलेगा। जिसमें शासकीय कर्मचारियों की संख्या 3.50 लाख है। निगम मंडल के कर्मचारियों की संख्या 2.14 लाख के करीब है।
सरकार पर भार- 475 से 500 करोड़ रुपए
1 जुलाई 2019 से कर्मचारियों को डीए नहीं मिला है। इसका लाभ की सभी को मिलेगा। मगर, डीए की अनुमानित राशि 7वें वेतनमान के एरियर्स से लगभग दोगुनी है।
लॉकडाउन में स्कूलों की बढ़ी टेंशन, एसोसिएशन ने कहा – जल्द फैसला नहीं लिया तो बंद हो जाएंगे कई स्कूल
क्या कहते हैं कर्मचारी-अधिकारी संगठन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने ‘पत्रिकाÓ को बताया कि हमारी तरफ 5 बिंदुओं पर मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थीं। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द निर्णय लेंगे। तो वहीं मंत्रालय शीर्ष लेखक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती का कहना है कि सीएम के आश्वासन के बाद ही हमने आंदोलन वापस लेने का फैसला लिया था।
दूसरे संगठन प्रदर्शन की तैयारी में
उधर, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि कर्मचारी-अधिकारी उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। 1 नवंबर को रायपुर में और 2-3 नवंबर को सभी जिलों में सामुहिक अवकाश में रहकर प्रदर्शन करेंगे।