scriptपटवारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं छोड़ा आंदोलन तो सीधे होगी गिरफ़्तारी | 24-hour ultimatum to Patwaris | Patrika News
रायपुर

पटवारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं छोड़ा आंदोलन तो सीधे होगी गिरफ़्तारी

Raipur News : शासन के आदेश पर सभी जिला कलेक्टरों ने धरने पर बैठ पटवारियों को नोटिस जारी कर दिया है।
 

रायपुरJun 10, 2023 / 12:24 pm

चंदू निर्मलकर

पटवारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं छोड़ा आंदोलन तो सीधे होगी गिरफ़्तारी

पटवारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं छोड़ा आंदोलन तो सीधे होगी गिरफ़्तारी

CG Raipur News : प्रशासन के एस्मा लगाने के बाद भी पटवारियों की हड़ताल जारी है। शुक्रवार को कुछ जिलों में धरना स्थल के पंडाल हटाने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन आंदोलनरत कर्मियों को समझाइश देकर वापस लौट गई। शासन के आदेश पर सभी जिला कलेक्टरों ने धरने पर बैठ पटवारियों को नोटिस जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसकोश ऐप की लॉन्चिंग आज, छत्तीसगढ़ी के 26 हजार कॉमन वर्ड शामिल

24 घंटे का अल्टीमेटम

पटवारियों को काम पर वापस आने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद प्रशासन गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। (Raipur News Update) इस नोटिस के बाद भी पटवारी हड़ताल खत्म करने के पक्ष में नहीं है।
यह भी पढ़ें

दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 12 वें और 13 वें तीर्थंकरों का शांतिधारा अभिषेक किया

एस्मा के बाद इतने पटवारी लौटे वापस

विभाग के सचिव का दावा है कि एस्मा लगाने के बाद 137 पटवारी काम पर वापस लौट आए हैं। दूसरी ओर संघ के अध्यक्ष ने इस पर कहा है कि जिन 137 पटवारियों के हड़ताल से वापस आने की खबर फैलाई जा रही है, वो कभी हड़ताल में थे ही नहीं। (CG Raipur News) अभी नवनियुक्त पटवारियों को संघ ने ही हड़ताल से दूर रखा है। कारण यह है कि उनकी अभी परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं हुई है। इसके अलावा दो लोग ऐसे हैं जो 10 दिन बाद रिटायर होने जा रहे हैं, उन्हें भी हड़ताल में शामिल नहीं होने दिया गया है। (Raipur News Today) इसके अलावा 4500 से ज्यादा पटवारी प्रदेशभर के धरनास्थलों पर बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा में अधिकारियों की लापरवाही आई सामने, पिछड़ा छत्तीसगढ़, इतने मिले अंक

कोई भी पटवारी हड़ताल से वापस नहीं लौटा है। सब एक साथ हैं हड़ताल अब भी जारी है। एस्मा लगा दिया गया है। हमारी मांगे जब तक नहीं मानी जाती हम हड़ताल पर डटे रहेंगे। प्रशासन ने नोटिस दिया है।
-भागवत कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, पटवारी संघ

कुछ जिलों में पटवारी हड़ताल छोड़कर काम पर वापस आ रहे हैं। जो वापस नहीं आएंगे उप पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-एन.एन. एक्का, सचिव, राजस्व विभाग

Hindi News / Raipur / पटवारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं छोड़ा आंदोलन तो सीधे होगी गिरफ़्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो