Haryana Exit Poll: लोगों ने कही ये बात
Haryana Exit Poll: पत्रिका ने
रायपुर में रह रहे हरियाणवी लोगों से चुनाव परिणाम को चर्चा की है। जीआर राण उनका कहना है कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, या फिर आप जीत उसकी तय है जो हरियाणा के युवाओं के लिए काम करेगा, उसकी जीत तय। अशोक जाट ने कहा कि बीजेपी ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि कांग्रेस ने जो मेहनत की है। उसी का परिणाम है। फिलहाल रिजल्ट पर नजर रहेगी।
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर सहित दोनों राज्यों में हुई वोटिंग पर एग्जिट पोलों के पूर्वानुमान सामने आ गए हैं। औसत पूर्वानुमानों में कांग्रेस गठबंधन को दोनों राज्यों में बढ़त दिख रही है। हरियाणा में जहां कांग्रेस पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा पार करती नजर आ रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर में बढ़त के बावजूद नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन जादुई अंक से कुछ पीछे दिख रहा है।
Haryana Assembly Elections Result: पीडीपी की राजनीति को तगड़ा झटका
Haryana Assembly Elections result: ये अनुमान सच साबित होते हैं तो राज्य में पीडीपी की राजनीति को तगड़ा झटका लगेगा। पीडीपी को मात्र 4 से 12 सीट के बीच मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं भाजपा को 23 से 34 सीट मिलने के आसार है। हरियाणा के एग्जिट पोल की मानें तो 10 साल बाद भाजपा की हार और कांग्रेस की सत्ता में मजबूती से वापसी दिख रही है। एग्जिट पोलों में भाजपा को अधिकतम 37 तो कांग्रेस को कम से कम 49 सीटें मिलने के संकेत हैं। ऐसा होता है तो कहा जाएगा कि भाजपा पर 10 साल की सत्ताविरोधी लहर (एंटी इन्कमबेंसी) भारी पड़ी।