चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को लौटाई जा रही रकम
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 18 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। इनमें 5 मरीज सिर्फ कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे। सर्वाधिक 4 मरीज रायगढ़, उसके बाद 3 ने रायपुर में तोड़ा दम। अब मृतकों की संख्या 2,545 हो गई। प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा हो, मरीज कम मिल रहे हों, मगर मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। अक्टूबर और नवंबर में 1500 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।बिहार में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने पटना पहुंचे CM भूपेश बघेल
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,09,288
एक्टिव- 19,221
डिस्चार्ज- 1,87,522
मौतें- 2,545