scriptराजधानी की 88 दुकानों से 18 हजार क्विंटल चावल गायब, सिर्फ 89 सौ क्विंटल ही हुई वसूली | 18 thousand quintals of rice missing from 88 shops in the capital | Patrika News
रायपुर

राजधानी की 88 दुकानों से 18 हजार क्विंटल चावल गायब, सिर्फ 89 सौ क्विंटल ही हुई वसूली

Raipur News : जिले की राशन दुकानों से गायब 18 हजार क्विंटल चावल में तकरीबन 8900 क्विंटल की वसूली हो गई है। हालांकि अभी भी 1 हजार क्विंटल की वसूली बाकी है।

रायपुरDec 24, 2023 / 09:30 am

Kanakdurga jha

rashan_card_.jpg
Government Ration Shop : सरकारी राशन दुकानों से चावल की गड़बड़ी सामने आने के बाद वसूली तकरीबन आठ माह पहले शुरू हई थी। अब तक जिले की राशन दुकानों से गायब 18 हजार क्विंटल चावल में तकरीबन 8900 क्विंटल की वसूली हो गई है। हालांकि अभी भी 1 हजार क्विंटल की वसूली बाकी है। रायपुर की 142 राशन दुकानों से राशन का स्टाॅक कम पाया गया था। इसमें 88 दुकानें तो शहरी इलाके की हैं।
54 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। सितंबर 2022 ऑनलाइन क्लोजिंग स्टाॅक के दौरान राशन कम होने का खुलासा हुआ था। कोरोना के दौरान राशन दुकानों में ज्यादा गड़बड़ी की बात सामने आई थी। राजस्व विभाग द्वारा 86 सौ क्विंटल चावल के लिए आरसीसी जारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि तकरीबन 3 हजार क्विंटल चावल की वसूली प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
यह भी पढ़ें

शिकारियों ने बिजली तार का फंदा बना 3 चीतलों का किया शिकार, मांस पकाकर खाया, 9 गिरफ्तार



प्रदेश भर में 1.5 लाख टन चावल और 3100 मीट्रिक टन शक्कर का हुआ भराव


प्रदेश की राशन दुकानों से 254 करोड़ रुपए के 6.18 लाख मीट्रिक टन चावल सहित 8100 मीट्रिक टन शक्कर घोटाला पूरे प्रदेश में हुआ था। उन राशन दुकानों से गायब हुआ 1.5 लाख टन चावल और 3100 मीट्रिक टन शक्कर की भरपाई कर दी गई है। ऐसा विभाग का दावा है। अब खाद्यान्न उन्हीं दुकानों में भर दिया गया, जहां से कालाबाजारी की गई थी। शासन ने खाद्यान्न की प्रतिपूर्ति कर ली है। जबकि, बिना शासन आदेश के खुले बाजार से चावल और शक्कर खरीद कर राशन दुकानों में रखवा दिया गया है। साथ ही इंस्पेक्टर मॉड्यूल में इसकी एंट्री करा दी गई है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि राशन दुकानों द्वारा 1.5 लाख टन चावल और 3100 मीट्रिक टन शक्कर खरीद कर दुकानों में भर दिया गया।
पत्रिका ने किया था खुलासा

सरकारी रेकार्ड के मुताबिक चोरी हुआ खाद्यान्न दुकानों में ही है। प्रदेश की राशन दुकानों से 254 करोड़ रुपए के 6.18 लाख मीट्रिक टन चावल सहित 8100 मीट्रिक टन शक्कर 5 हजार से अधिक राशन दुकानों से कालाबाजारी हुई थी। पत्रिका ने मामले को उठाया तो इसकी जांच शुरू हुई।
यह भी पढ़ें

सरकारी शराब में मिलावट किए जाने के मामले में कलेक्टर सख्त, दिए जांच के आदेश, वीडियो हुआ था वायरल



बिना गुणवत्ता जांचे खाद्यान्न भरने का नियम नहीं

विभाग के नियमानुसार राशन दुकानों में केवल नागरिक आपूर्ति निगम (नान) ही एफसीआई से शक्कर और राइस मिल से अपने क्वालिटी एक्सपर्ट से चावल फाइनल कर भेज सकता है। इसका भौतिक सत्यापन हर राशन दुकान की निगरानी समिति द्वारा किया जाता है। राशन दुकानों से गायब हुए चावल और शक्कर को वसूलने के लिए संचालनालय स्तर पर प्रतिपूर्ति का खेल करवा दिया गया है।
राशन दुकानों से वसूली की कार्रवाई चल रही है। राजस्व विभाग द्वारा आरसीसी भी जारी की गई है। प्रयास किया जा रहा है कि सभी दुकानों से वसूली प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।”
– कैलाश थारवानी, खाद्य नियंत्रक रायपुर

Hindi News / Raipur / राजधानी की 88 दुकानों से 18 हजार क्विंटल चावल गायब, सिर्फ 89 सौ क्विंटल ही हुई वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो