scriptकरोड़ों रुपए की चोरी करने वाले गैंती गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 11 आरोपी को दबोचा, 25 घरों में की थी चोरियां | 11 accused of Ganti gang who committed thefts in 25 houses arrested | Patrika News
रायपुर

करोड़ों रुपए की चोरी करने वाले गैंती गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 11 आरोपी को दबोचा, 25 घरों में की थी चोरियां

Crime News: रायपुर के आउटर इलाकों में 25 चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों के इस शातिर गिरोह में सुनार भी शामिल थे।

रायपुरDec 05, 2024 / 11:38 am

Khyati Parihar

Raipur Crime News, CG Crime News, Police, Theft News
Raipur Crime News: रायपुर राजधानी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में गैंती गिरोह ने 25 चोरियों को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसके सरगना सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी के गहने खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स भी शामिल हैं। आरोपियों से करीब 35 लाख का माल बरामद हुआ है। गिरोह ने घरों से एक करोड़ से अधिक सोने-चांदी के जेवर व नकदी पार किए हैं।
मामले का बुधवार को आईजी अमरेश मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मार्च से सितंबर के बीच शहर और आसपास के इलाके में लगातार चोरी की घटना हो रही थी। मामले की जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसमें रात में युवक गैंती लिए घुमते हुए दिखे थे। फुटेज के अलावा टेक्नीकल जांच में बिलासपुर के सृजन उर्फ स्वराज शर्मा और मुंगेली के उमेश उपाध्याय और मोहम्मद शफीक का पता चला। तीनों को पकड़ा गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक नहीं आरोपियों ने अपने अन्य साथियों की मिलीभगत से रायपुर जिले में 25 चोरियों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने एक करोड़ से अधिक का माल चुराया है। चोरी का माल अपने दोस्तों हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मेवा लाल कश्यप, हेमंत कश्यप, कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू को देते थे। ये इन जेवरों को गलाकर बिलासपुर के सराफा कारोबारी जय कुमार सोनी, राजेश कुमार सोनी और रायपुर के भूषण कुमार देवांगन को बेच देते थे। पुलिस ने तीनों ज्वेलर्स सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी के करीब 20 लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए हैं। कुछ आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवती से 88 लाख रुपए की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन

इतना माल बरामद

गिरोह ने घरों से एक करोड़ 20 लाख के सोने-चांदी के जेवर व नकदी पार किए। आरोपियों की निशानदेही पर सोना 316 ग्राम, चांदी 2 किलो 900 ग्राम, घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल, 2 नग दोपहिया वाहन, लाल गैती, पेचकस आदि बरामद हुआ है। जब्त माल करीब 35 लाख रुपए की है। आउटर के घरों को निशाना बनाते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड सृजन शर्मा है। वह बिलासपुर में चोरी के एक दर्जन मामलों में शामिल रहा है। उसने मुंगेली के उमेश और मोहम्मद शफीक के साथ मिलकर चोरी करने के लिए गिरोह बनाया।
शहर के मुजगहन, विधानसभा, मंदिरहसौद और तिल्दा-नेवरा इलाके में बाइक से निकलते थे। गैंती लेकर चलते थे। जिस घर में ताला लगा मिलता था, उसमें चोरी करते थे। गैंती ताला तोड़ने, दीवार खोदने के लिए रखते थे। गिरोह रायपुर के अलावा दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर और बिलासपुर में भी सक्रिय था।

Raipur Crime News: हर चोरी में बदलता था बाइक

सृजन शातिर चोर है। हर चोरी के बाद वह नई बाइक खरीदता था। चोरी के जेवरों को गलाकर ज्वेलरों को काफी कम दाम में बेचते थे। आरोपी सृजन और उसके दोनों साथी रायपुर में भी सुरक्षा गार्ड के तौर पर कुछ दिन रहे। इस दौरान भी कई जगह चोरियां की और बीरगांव के जेवर कारोबारी भूषण को बेचा था। आरोपी जिस मकान में किराए से रहते थे, पुलिस उन्हें भी नोटिस जारी कर रही है।

फाइनेंस कंपनियों में भी रखा गिरवी

आईजी मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि चोरी के कई गहनों को निजी फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रख देते थे। पुलिस उन्हें भी नोटिस भेज रही है। बिना बिल के जेवर खरीदने के संबंध पूछताछ की जाएगी। सृजन ने जिन लोगों से दोपहिया खरीदा है उनका पता किया जा रहा है। आईजी मिश्रा ने बताया कि किराएदारों का वेरीफिकेशन करने के लिए कंट्रोल रूम में अलग सेटअप स्थापित किया जाएगा। किराएदारों का वेरीफिकेशन आसान होगा।

Hindi News / Raipur / करोड़ों रुपए की चोरी करने वाले गैंती गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 11 आरोपी को दबोचा, 25 घरों में की थी चोरियां

ट्रेंडिंग वीडियो