script108 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, एक ही परिवार के पांच पीढ़ियों ने डाला वोट | 108 year old woman voted five generations of same family voted cg election google discover | Patrika News
रायपुर

108 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, एक ही परिवार के पांच पीढ़ियों ने डाला वोट

रायपुर लोकसभा सीट में 100 साल पार की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। सड्डू निवासी 108 साल की सावित्री बाई ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। वहीं एक ही परिवार के पांच पीढ़ियों ने भी वोट किया।

रायपुरMay 07, 2024 / 06:35 pm

Kanakdurga jha

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। एक तरफ जहां प्रदेश में चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी और प्रदेश में सुबह से ही बारिश हो रही है। रायपुर लोकसभा सीट में 100 साल पार की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। सड्डू निवासी 108 साल की सावित्री बाई ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। वहीं एक ही परिवार के पांच पीढ़ियों ने भी वोट किया।
यह भी पढ़ें

Big Breaking: मतदान केंद्र में निकला 5 फीट लंबा कोबरा सांप, वोटरों में मची खलबली

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव

  • तीसरे चरण में 82 हजार जवान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात
  • कुल मतदाता – 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285
  • पुरुष मतदाता – 69 लाख 33 हजार 121
  • महिला मतदाता – 69 लाख 67 हजार 544
  • तृतीय लिंग मतदाता – 620
  • 18 से 19 साल के मतदाता – 3 लाख 98 हजार 416
  • 20 से 29 साल के मतदाता – 31 लाख 92 हजार 602
  • दिव्यांग मतदाता – 1 लाख 29 हजार 481
  • 85 प्लस बुजुर्ग मतदाता – 61 हजार 715
  • 100 प्लस मतदाता – 2 हजार 174
  • सेवा मतदाता – 1005

तीसरे चरण में वोटिंग के लिए 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

  • कुल मतदान केंद्र – 15 हजार 701
  • कुल BU (Balloting Unit)- 37 हजार 855
  • कुल CU (Control Unit) – 19 हजार 97
  • कुल VVPATVoter (Verifiable Paper Audit Trail) – 20 हजार 984

सात सीटों पर भाजपा कांग्रेस आमने – सामने

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान में भाजपा- कांग्रेस आमने सामने है। रायपुर से भाजपा से 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल तो कांग्रेस से विकास उपाध्याय मैदान में उतरे है। बिलासपुर से कांग्रेस से देवेंद्र यादव तो बीजेपी से तोखन साहू को टिकट मिला है। कोरबा से बीजपी से सरोज पांडेय तो कांग्रेस से ज्योत्सना महंत में सीधा मुकाबला है। रायगढ़ से बीजेपी से राधेश्याम राठिया तो कांग्रेस से डॉ. मेनका देवी सिंह उम्मीद्वार है। जांजगीर-चांपा से बीजेपी से कमलेश जांगड़े तो कांग्रेस से शिव कुमार डहरिया मैदान में उतरे है। दुर्ग से बीजेपी से विजय बघेल तो कांग्रेस से राजेंद्र साहू है। वहीं सातवें सीट पर बीजेपी से चिंतामणि महाराज तो कांग्रेस से शशि सिंह आमने- सामने है।

Hindi News/ Raipur / 108 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, एक ही परिवार के पांच पीढ़ियों ने डाला वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो