नड्डा बोले – मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात कहते हैं, I.N.D.I. अलायंस बचाने में लगा है
JP Nadda In Raipur: नड्डा ने कहा, “एक तरफ PM मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी तरफ इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इंडी अलायंस परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।”
JP Nadda In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए महज कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेताओं का प्रदेश दौरा चल रहा है। इसी कड़ी में आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज प्रदेश दौरे पर थे। जहां उन्होंने रायपुर के चंदखुरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। नड्डा ने कहा, “एक तरफ PM मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी तरफ इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इंडी अलायंस परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।”
चंदखुरी में नड्डा ने कही यह बातें - – यह चुनाव सिर्फ सांसद बनाने का नहीं बल्कि मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की कल्पना को पूरा करने का चुनाव है।
- – पहले नेता और राजनीति के प्रति लोगों की सोच थी कि यह ऐसा ही चलता रहेगा लेकिन अब यह सोच बदली है, देश बदला है, आगे विकसित भारत के रूप में खड़ा होगा।
- – ऐन-केन, प्रकारेण सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए कांग्रेस साजिश करती थी। विभाजन किया करती थी लेकिन मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के साथ जोड़कर काम कर रही है।
- – पहले गांव तक सड़क नहीं हुआ करती थी, दूर-दूर तक पैदल चलना पड़ता था। अब मोदी की सरकार ने पिछले 10 साल में गांव-गांव तक पक्की सड़क बनाने का काम किया है।
Hindi News / Raipur / नड्डा बोले – मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात कहते हैं, I.N.D.I. अलायंस बचाने में लगा है