यह भी पढ़ें :
देवी देवताओं पर चलेगा केस, भंगाराम माई की लगेगी अदालत, मिलेगी गुनाहों की सजा गुरुवार दोपहर को साप्ताहिक बाजार कटंगपाली में लगा हुआ था। ऐसे में अचानक बारिश होने के बाद साग-सब्जियों के दाम घटाकर विक्रेताओं को बेचना पडा। टमाटर 20 रुपए, बैगन 20 रुपए, बरबट्टी 10 रुपए, लाल भाजी व मूली भाजी 10 रुपए, डोणका व तरोई 10 रुपए बिक्री किया जा रहा था। चूंकि बारिश होने से खरीदार कम दिखे वही पसरा व शेड निर्माण के अभाव में सब्जी विक्रेताओं को भीगना पड़ा।
यह भी पढ़ें :
इस योजना के हितग्राहियों को मिलेगा पैसा, CM बघेल 23.93 करोड़ रूपए अकाउंट में करेंगे ट्रांसफर पिछले रविवार से मानसून की वापसी होने के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार को भी बादल छाए रहे. वही सुबह से हल्का फुल्का बौछारों का क्रम बना रहा। शाम चार बजे से काले घने बादलों का डेरा होने के बाद भी उमस भरे गर्मी बैचेन कर रखा था। ऐसे में शाम पांच बजे झमाझम बारिश होने लगी. इससे उमस भरे गर्मी से राहत मिली।