scriptऐसा क्यों हुआ कि 3 साल पुराना प्यार होने के बाद भी लड़की ने कर दिया बॉयफ्रेंड का नंबर ब्लॉक फिर स्टेेशन में हुआ हंगामा | Three years of love, the girl blocked number of boyfriend | Patrika News
रायगढ़

ऐसा क्यों हुआ कि 3 साल पुराना प्यार होने के बाद भी लड़की ने कर दिया बॉयफ्रेंड का नंबर ब्लॉक फिर स्टेेशन में हुआ हंगामा

बढ़ते विवाद को देख कर पुलिस को दी सूचना

रायगढ़May 23, 2018 / 06:52 pm

Shiv Singh

बढ़ते विवाद को देख कर पुलिस को दी सूचना

बढ़ते विवाद को देख कर पुलिस को दी सूचना

रायगढ़. रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर बुधवार की दोपहर एक पे्रमी जोड़े का विवाद स्थानीय लोगों के बीच कौतुहल का विषय बन गया। बात जब प्रेमी जोड़े के बीच मारपीट तक जा पहुंची तो स्थानीय लोगों ने दखल दिया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका उक्त युवती के साथ 3 साल से प्रेम संबंध है। इस बीच उसकी हर जरुरतों को मेरे द्वारा पूरा किया जा रहा है। पिछले 4 दिनों से वो मेरा नंबर को ब्लॉक कर दी है। दूसरे नंबर से फोन कर रहा हंू तो बात नहीं कर रही है। इस बीच युवती के परिजन भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे।
जो युवती को अपने साथ घर ले जाना चाहते थे। पर वो प्रेमी व परिजनों को हाथ छुड़ा कर ट्रेन पकड़ कर कहीं जाने की बात कह रही थी। बढ़ते विवाद को देख मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बंगाल से रायगढ़ आकर काम करने वाले एक युवक को स्थानीय युवती से प्यार हो गया। करीब 3 साल के प्रेम प्रसंग के बीच बुधवार को युवती, अपना बैग लेकर कहीं जा रही थी। जहां उसका प्रेमी व युवती के परिजन उसे रोक रहे थे। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका को यह कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया कि मेरे पैसे के कपड़े, बैग,
सैंडल व मोबाइल इस्तेमाल कर रही हो। वहीं मेरे कॉल को ब्लॉक कर बात नहीं करती। बगैर बताए कहीं जा भी रही हो। प्रेमी द्वारा थप्पड़ जडऩे के बाद प्रेमिका भी हाथा-पाई पर उतारु हो गई। करीब 20 मिनट तक इस विवाद को देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। इस बीच युवती के परिजन भी युवती को घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पर युवती, प्रेमी के साथ परिजनों का भी हाथ छुड़ा कर बिलासपुर जाने कीह जिद कर रही थी। जहां वो काम करती है। देखते ही लोगों को हुजूम, प्रेमी जोड़े के इस विवाद को देखने के लिए उमड़ पड़ा।

कोतवाली पुलिस को दी जानकारी, पहुंची पुलिस
प्रमी जोड़े के बढ़ते विवाद व लोगों की भीड़ को देख ट्रैफिक पुलिस के दो जवान वहां पहुंचे। वहीं प्रेमी जोड़े व उनके परिजनों को तमाशा बनने से बचाते हुए पुलिस सहायता केंद्र में ले गए। जहां दोनों को आपस में बात कर मामले को सुलझाने की बात कही गई।

पर पुलिस सहायता केंद्र मेंं भी उनका विवाद जारी था। जिसके बाद मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों से बात-चीत कर मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Raigarh / ऐसा क्यों हुआ कि 3 साल पुराना प्यार होने के बाद भी लड़की ने कर दिया बॉयफ्रेंड का नंबर ब्लॉक फिर स्टेेशन में हुआ हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो