पुलिस टीम ने पंचनामा कर नर कंकाल को परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ भेजा। वहां से मिले रिपोर्ट में नर कांकल को महिला उम्र 23-25 वर्ष मानव खोपडी एवं हड्डियां का होना बताया। वहीं उसकी मृत्यु किसी ठोस वस्तु से बल प्रयोग करने से होना बताया गया। ऐसे (Raigarh Crime News) में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
मामले की विवेचना के दौरान घटना स्थल से 20 किमी दूर ग्राम पुरी की एक 25 वर्षीय युवती के लापता होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि युवती मजदूरी का काम करती थी। वहीं उसका कुडूमकेला के सोहन दास महंत राज मिस्त्री के साथ संबंध था और होली के कुछ समय पूर्व से ही उसके साथ जाकर रह रही थी। उक्त सूचना पर पुलिस टीम संदेही सोहन दास महंत को हिरासत में लेकरक पूछताछ की गई। इस बीच वह बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व से पुरी निवासी युवती से प्रेम संबंध चल रहा था जो शराब पीने की आदी थी। शराब पीकर गांव के सार्वजनिक स्थानों में मारपीट, गाली गलौज कर बेइज्जती करती थी।
पूर्व में उसी युवती के रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस बलात्कार का केश दर्ज कर जेल भेजा था। इसके बाद में न्यायालय में आपस में शादी करने की शर्त पर आपसी राजीनामा होने पर जमानत मिल गया। इस वर्ष 2023 में होली से करीब 15 दिन पहले युवती के साथ दोनों (Crime News) काम करने के लिए कोटरीमाल तरफ गए थे। वहीं रहकर कुछ दिन काम किए लेकिन वहां भी उसने शराब पीकर उसे अन्य लोगों के सामने मारपीट, गाली गलौज कर बेइज्जत की।
इस तरह दिया गया घटना को अंजाम होली से करीब 3-4 दिन पहले वह वहां से काम छोड़ कर अपने गांव कुडुमकेला जाने के लिए साथ अपना सब सामान लेकर पैदल निकले थे। रास्ते में ग्राम बरौनाकुण्डा पगडंडी रास्ता में जाते समय रात्रि करीब 11 बजे युवती बोली कि शराब पीना है। कहीं से भी लाकर दो कहकर मारपीट गाली गलौज करने लगी जिससे गुस्सा में आकर अपने पास रखे लकडी के डंडा से मारपीट किया तब वह जमीन में गिर गई फिर गमछा को उसके गला में लपेट कर खींच कर कस दिया, जिससे वह छटपटाने लगी कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
तब शव को अपने पास रखे कपड़ा से वहीं से कुछ दूर पहले शव को जलाया, लेकिन शव पूरी तरह से नहीं जला। ऐसे में शव के पैर को मोडकर बांधा व अधजले शव को प्लास्टिक के दो बोरियों में भरकर दोनों बोरी के उपर से तिरपाल टुकडा में पूरे शव को लपेट कर वहीं पास के अनुपयोगी (CG Hindi News) कुंआ ले गया और सबूत मिटाने के ईरादे से शव को उसी कुंआ में फेंक कर अपने गांव कुडुमकेला चला गया।
आरोपी को भेजा जेल आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त महत्वपूर्ण भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को जब्त किया गया है। आरोपी के साथ घटनास्थल का रि-कंसट्रक्शन कराने बाद आरोपी सोहन दास महंत पिता सुरजु दास महंत उम्र 39 वर्ष सा. कुडुमकेला, थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार कर (Raigarh Hindi News) न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा दिया गया है।